Gautam Adani बनाएंगे ड्रोन और मिसाइल! इस दिग्गज कंपनी के साथ…- भारत संपर्क

0
Gautam Adani बनाएंगे ड्रोन और मिसाइल! इस दिग्गज कंपनी के साथ…- भारत संपर्क

गौतम अडानी अब डिफेंस सेक्टर में भी अपने पांव पसार रहे हैं. भविष्य में वो भारतीय सेना के लिए मिसाइल, ड्रोन और दूसरे तरह के हथियार बताते हुए भी दिखाई दे सकते हैं. इसके लिए अडानी ने यूएई की दिग्गज कंपनी एज ग्रुप के साथ बड़ी डील या यूं कहें कि करार किया है. दोनों कंपनियां मिलकर नए जमाने के युद्ध जैसे साइबर और इलेक्ट्रॉनिक वॉर जैसी सिचुएशन से निपटने के लिए एक दूसरे का सहयोग करेंगी. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर अडानी ग्रुप ने एज ग्रुप के साथ किस तरह का करार किया है.

इस कंपनी के साथ हुआ एग्रीमेंट

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रमुख समूह एज ग्रुप ने दोनों कंपनियों की क्षमताओं का लाभ उठाते हुए एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म स्थापित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस समझौते का मकसद उनके संबंधित उत्पाद पोर्टफोलियो को एक साथ लाना और वैश्विक तथा स्थानीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करना है. मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि समझौते में भारत और संयुक्त अरब अमीरात में रिसर्च एंड डेवलपमेंट फैसिसिटी की स्थापना भी शामिल है. इसमें कहा गया कि भारत की अग्रणी रक्षा और एयरोस्पेस कंपनियों में से एक अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने यूएई में एडवांस टेक्नोलॉजी और डिफेंस ग्रुप्स में में एक एज ग्रुप के साथ अहम सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

दोनों कंपनियों ने ये दी जानकारी

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के सीईओ आशीष राजवंशी के अनुसार दोनों कंपनियों के बीच यह सहयोग रक्षा क्षमताओं के विस्तार में एक नए युग की शुरुआत है. उन्होंने कि उनकी कंपनी ग्लोबल डिफेंस सेक्टर में नए स्टैंडर्ड स्थापित करना चाहती है. एज ग्रुप के सीईओ हमद अल मरार के अनुसार अडानी डिफेंस के उनका एग्रीमेंट मील का पत्थर साबित होगा. इस एग्रीमेंट से भारत की डिफेंस इंडस्ट्री के साथ उनका सहयोग और भी ज्यादा ठोस होगा. उन्होंने आगे कहा कि वो अपने कस्टमर्स को सबसे आधुनिक प्रॉडक्ट्स देना चाहते हैं. साथ ही हम एक्सपोर्ट की संभावनाएं भी तलाश करेंगे. दोनों कंपनियों के बीच आपसी सहयोग के लिए जॉइंट प्लेटफॉर्म बनाने की बात भी कही गई है.

ये भी पढ़ें

एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं अडानी

गौतम अडानी दुनिया के 13वें और भारत के साथ एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 107 अरब डॉलर है. मौजूदा साल में उनकी कुल नेटवर्थ में 22.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. वहीं उनका अडानी ग्रुप भारत के टॉप 3 ग्रुप में शुमार है. उनसे आगे रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा ग्रुप है. पिछले साल जनवरी के महीने में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. जिसकी वजह से अडानी ग्रुप के मार्केट कैप को 150 अरब डॉलर तक का नुकसान हुआ था. अडानी ग्रुप उस क्राइसिस से उबर चुका है. कंपनियों के शेयर सिर्फ प्री हिंडनबर्ग के लेवल पर ही नहीं पहुंचे, बल्कि उससे कहीं आगे निकल गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्वालियर: फूड विभाग ने मारा छापा, फिर पकड़ा गया नकली घी का कारोबार – भारत संपर्क| सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…| नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क