12,500 करोड़ जुटाएंगे गौतम अडानी, बदल जाएगी इस कंपनी की…- भारत संपर्क

0
12,500 करोड़ जुटाएंगे गौतम अडानी, बदल जाएगी इस कंपनी की…- भारत संपर्क

अडानी ग्रुप की कई कंपनियों की वैल्यूएशन और शेयर प्री-हिंडनबर्ग रिपोर्ट के लेवल पर आ चुकी हैं. वैसे कुछेक कंपनियां हैं जो रिकवरी की कोशिश में जुटी हुई हैं. ऐसी ही एक कंपनी है अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस. एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी अब इसी कंपनी के लिए 12,500 करोड़ रुपए जुटाने जा रहे हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी शेयर बाजार को भी दे दी है. खास बात ये है कि इस फंड रेजिंग की अनु​मति कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से भी मिल चुकी है. अब जून में होने वाले ऐजीएम में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर गौतम अडानी कंपनी के लिए किस तरह से फंडरेज करने जा रहे हैं.

अडानी ऐसे जुटाएंगे पैसा

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने सोमवार को शेयर बाजार से कहा कि बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) या किसी दूसरे कानूनी माध्यम से 12,500 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है. कंपनी की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि यह फंड 10 रुपए की फेस वैल्यू पर कंपनी की इक्विटी को जारी कर जुटाई जाएगी. इस पर फाइनल डिसीजन 25 जून को एनुअल जनरल मीटिंग में लिया जाएगा. पिछले हफ्ते फंड जुटाने के लिए कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में इसे हरी झंडी दे दी गई थी.

शेयर में मामूली गिरावट

वहीं दूसरी ओर अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में मामूली गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को कंपनी का शेयर 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 1104 रुपए पर बंद हुआ. वैसे आज कंपनी का शेयर 1133.45 रुपए पर ओपन हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान 1091 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंचा. जानकारों की मानें तो कंपनी का शेयर धीरे-धीरे प्री​-हिंडनबर्ग के लेवल पर पहुंच रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 1,23,150.39 करोड़ रुपए पर आ गया है. पिछले साल अक्टूबर के महीने में कंपनी का शेयर 686.90 रुपए पर 52 हफ्तों के लोअर लेवल पर दिखाई दिया था.

ये भी पढ़ें

प्रॉफिट आई थी कमी

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बढ़े हुए खर्चों के कारण जनवरी-मार्च 2024 के दौरान नेट प्रॉफिट में 13.26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और आंकड़ा 381.29 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च के दौरान कंपनी का टैक्स के बाद नेट प्रॉफिट 439.60 करोड़ रुपए था. बीते वित्त में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,195.61 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 1,280.60 करोड़ रुपए से कम था.

अगर बात रेवेन्यू की करें तो चौथी तिमाही के दौरान कंपनी की कुल इनकम एक साल पहले के 3,494.84 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,855.18 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी की आय वित्त वर्ष 2023 में 13,840.46 करोड़ रुपए थी जो वित्त वर्ष 2024 में 17,218.31 करोड़ रुपए हो गई. चौथी तिमाही में खर्च 4,358.83 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 3,200.50 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2024 में कुल खर्च 14,978.74 करोड़ रुपए देखने को मिला था, जो वित्त वर्ष 2023 में 13,164.32 करोड़ रुपए था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| ग्वालियर: फूड विभाग ने मारा छापा, फिर पकड़ा गया नकली घी का कारोबार – भारत संपर्क| सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…| नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क