गौतम गंभीर फिर बने मेंटॉर, IPL 2025 के दौरान इन खिलाड़ियों को देंगे कोचिंग – भारत संपर्क

0
गौतम गंभीर फिर बने मेंटॉर, IPL 2025 के दौरान इन खिलाड़ियों को देंगे कोचिंग – भारत संपर्क

गौतम गंभीर IPL के बीच देंगे इन खिलाड़ियों को कोचिंगImage Credit source: PTI
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर अपने खाते में एक और खिताब जोड़ लिया. टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर का ये पहला खिताब भी साबित हुआ. मगर टीम इंडिया को ये खिताब जिताने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर मेंटॉर की भूमिका में उतरने जा रहे हैं. जी हां, टीम इंडिया का कोच बनने से पहले आईपीएल में मेंटॉर रहे गंभीर एक बार फिर ये काम करते हुए दिखेंगे. अगर आप सोच रहे हैं कि क्या गंभीर टीम इंडिया को छोड़ रहे हैं, तो जवाब है- नहीं. मगर वो हेड कोच रहते हुए ही ये काम करने जा रहे हैं और कुछ खास क्रिकेटरों को ट्रेनिंग देंगे.
बात ये है कि 22 मार्च से आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया अगले दो महीने के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर रहेगी क्योंकि सभी खिलाड़ी आईपीएल में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से मैदान पर जोर-आजमाइश करते दिखेंगे. इसलिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए ये छुट्टियों का वक्त है और इस दौरान वो परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. मगर क्रिकेट से उनका लगाव ही है कि इस दौरान भी कुछ युवा क्रिकेटरों को मेंटॉर करेंगे.
समर कैंप में देंगे ट्रेनिंग
असल में गौतम गंभीर को छत्तीसगढ़ क्रिकेट फेस्ट ने अगले महीने होने वाले समर कैंप के लिए अपना मेंटॉर बनाया है. इस संस्था ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसका ऐलान किया. ये समर कैंप अप्रैल और मई के महीने में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए ही संस्था ने टीम इंडिया के हेड कोच गंभीर को अपने साथ जोड़ा है, ताकि वो भविष्य के क्रिकेटर्स को सही कोचिंग और जरूरी टिप्स दे सकें. इस समर कैंप में अंडर-16 और अबव-16 कैटेगरी के कुल 90 भावी क्रिकेटर्स हिस्सा ले सकेंगे, जिनका चयन 22 और 23 मार्च को ट्रायल के जरिए होगा. ये समर कैंप छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित होगा.

गंभीर का अगला निशाना इंग्लैंड
जाहिर तौर पर इस समर कैंप में गंभीर की मौजूदगी से न सिर्फ युवा क्रिकेटरों को ही काफी कुछ सीखने को मिलेगा, बल्कि वहां मौजूद कोच भी गंभीर से काफी कुछ ज्ञान हासिल कर सकेंगे. जहां तक टीम इंडिया की बात है तो चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद गंभीर का अगला लक्ष्य इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना है. ये सीरीज जून-जुलाई में आयोजित होगी. हालांकि, गंभीर इससे पहले ही सीरीज की तैयारियों में जुट जाएंगे और इसलिए टीम इंडिया से पहले ही वो इंग्लैंड पहुंच जाएंगे, जहां इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच होने वाली सीरीज के दौरान वो खिलाड़ियों को परखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव फिर करेंगे आंदोलन,17…- भारत संपर्क| हुड़दंग और चाकू बाजी करने वाले पकड़े गए, लोयोला स्कूल कांड…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा,…- भारत संपर्क| रतनपुर नगर पालिका में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ…- भारत संपर्क| फोन साइलेंट होने पर भी बजेगी रिंग, बीवी-गर्लफ्रेंड की कॉल नहीं होगी मिस – भारत संपर्क