KKR को जिताकर गौतम गंभीर ने बनाया सबसे खास रिकॉर्ड, IPL इतिहास में कोई भी न… – भारत संपर्क

0
KKR को जिताकर गौतम गंभीर ने बनाया सबसे खास रिकॉर्ड, IPL इतिहास में कोई भी न… – भारत संपर्क

गौतम गंभीर की वापसी के साथ ही KKR ने फिर से खिताब जीत लिया.Image Credit source: KKR
जिस उम्मीद के साथ शाहरुख खान ने गौतम गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स में वापस बुलाया था, 10 साल से चले आ रहे जिस ख्वाब को पूरा करने के लिए खुद गंभीर अपने दिल के करीब इस फ्रेंचाइजी में लौटने को तैयार हुए थे, वो आखिर पूरा हो गया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीतकर अपने इंतजार को खत्म कर दिया. इस जीत के कई सितारे रहे लेकिन टीम में चैंपियनशिप जीतने का जोश भरा गौतम गंभीर ने, जिनकी वापसी ने कई खिलाड़ियों की सोच को बदलकर रख दिया था. इसके साथ ही गौतम गंभीर ने वो कमाल भी कर दिया, जो आईपीएल के इतिहास में उनसे पहले कोई और नहीं कर सका.
चेन्नई में रविवार को हुए फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी और फिर भी पूरी टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी. कोलकाता के तेज गेंदबाजों ने हैदराबाद की ताकतवर बैटिंग की धज्जियां उड़ाकर जीत की बुनियाद तैयार की. इसके बाद रही-सही कसर वेंकटेश अय्यर ने 52 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर पूरी कर दी और कोलकाता ने सिर्फ 10.3 ओवरों में ही फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया.
गौतम गंभीर ने रचा इतिहास
कोलकाता का ये तीसरा आईपीएल खिताब है. इससे पहले उसने 2012 में पहली बार आईपीएल जीता था. फिर 2014 में दूसरी बार कोलकाता ने खिताब अपने नाम किया. कोलकाता को ये दोनों ही सफलताएं गौतम गंभीर की कप्तानी में मिली थीं. अब 10 साल बाद गंभीर ने मेंटॉर के रूप में कोलकाता में वापसी की और टीम को चैंपियन बना दिया. इसके साथ ही गौतम गंभीर कप्तान और मेंटॉर या कोच के रूप में आईपीएल खिताब जीतने वाले पहले शख्स बन गए.

They’ve done it again 💜#KKRvSRH #IPLonJioCinema #IPLFinalonJioCinema pic.twitter.com/pfJvWKsQhK
— JioCinema (@JioCinema) May 26, 2024

CSK को उसके घर में पछाड़ा
इतना ही नहीं, कोलकाता ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सबसे ज्यादा बार आईपीएल जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. चेपॉक में ये तीसरा आईपीएल फाइनल था. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता ने 1-1 बार यहां खिताब जीता था. कोलकाता ने 2012 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया था. अब कोलकाता ने एक बार फिर चेन्नई के घर में उसको ही पीछे छोड़कर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…