Mohammed Shami Fitness: मोहम्मद शमी को गौतम गंभीर, सूर्यकुमार यादव नहीं दे … – भारत संपर्क

0
Mohammed Shami Fitness: मोहम्मद शमी को गौतम गंभीर, सूर्यकुमार यादव नहीं दे … – भारत संपर्क

शमी को क्यों मौका नहीं दे रहे गंभीर-सूर्या? (PC-PTI)
मोहम्मद शमी फिट तो बहुत पहले घोषित कर दिया गया था, ये खिलाड़ी टीम इंडिया में भी चुन लिया गया लेकिन अबतक उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता और चेन्नई टी20 में शमी बेंच पर ही बैठे नजर आए. वो सिर्फ बॉलिंग प्रैक्टिस करते दिखाई दिए लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? क्या शमी अब भी फिट नहीं हैं? इन सवालो का जवाब टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने दिया. सितांशु कोटक ने सोमवार को राजकोट में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शमी की फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है लेकिन उनके खेलने पर फैसला कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ही लेंगे.
शमी पर क्या बोले सितांशु?
सितांशु कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘शमी फिट हैं लेकिन वो खेलेंगे या नहीं, इसके बारे में फैसला मैं नहीं ले सकता. आने वाले मैचों और वनडे में शमी के लिए कोई रणनीति होगी लेकिन इसपर फैसला कोच और कप्तान लेंगे. उनकी फिटनेस को लेकर कोई दिक्कत नहीं है.’ सितांशु कोटक ने कहा कि वो ये जानते हैं कि शमी बिल्कुल फिट हैं लेकिन वो ये नहीं जानते कि ये खिलाड़ी कब खेलेगा. बात थोड़ी अजीब है लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि अगर शमी पूरी तरह फिट हैं तो वो पिछले दो टी20 मैच खेले क्यों नहीं?
टखने का हुआ है ऑपरेशन
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के दौरान इस खिलाड़ी को चोट लग गई थी. इस खिलाड़ी का घुटना और टखना दोनों चोटिल था. शमी के टखने का तो पिछले साल फरवरी में ऑपरेशन भी हुआ था. हाल ही में शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलकर अपनी मैच फिटनेस साबित की थी. अब देखना ये है कि शमी कब एक बार फिर भारतीय प्लेइंग इलेवन में नजर आते हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला राजकोट में मंगलवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे है, उसके पास राजकोट में ही सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने का मौका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:-पड़ोसी राज्य झारखंड से अवैध कोरेक्स का गोरखधंधा करने वाले…- भारत संपर्क| भारत का पहला पूर्ण साक्षर राज्य बना मिजोरम… 97 प्रतिशत साक्षरता की हासिल| सिविल डिफेंस वालंटियर के लिए शुरू हुआ नामांकन — भारत संपर्क| ‘हेरा-फेरी 3’ से परेश रावल की एग्जिट पर बोले सुनील शेट्टी, कहा-‘दिल ही टूट… – भारत संपर्क| कलिंगा कंपनी से मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस ने…- भारत संपर्क