एसईसीएल में हुई महाप्रबंधक समन्वय बैठक- भारत संपर्क
एसईसीएल में हुई महाप्रबंधक समन्वय बैठक
कोरबा। एसईसीएल में महाप्रबंधक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कंपनी के कार्यसंचालन के जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।बैठक के प्रारम्भ में सीएमडी हरीश दुहन द्वारा निदेशक (तकनीकी) संचालन एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (मा.सं) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, निदेशक (तकनीकी) योजना/परियोजना रमेश चंद्र महापात्रा, क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं मुख्यालय के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में इसी माह सेवानिवृत्त हुए विभागाध्यक्षों बसंत कपूर कुर्रे, महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष (उत्खनन), विनय कुमार सूद, महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष (सिविल), एवं डॉ प्रतिभा पाठक चिकित्सा सेवा प्रमुख, को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सीएमडी श्री दुहन एवं निदेशक मंडल द्वारा बैठक में पहली बार भाग ले रहे निदेशक (तकनीकी) योजना/परियोजना) रमेश चंद्र महापात्रा का भी स्वागत किया गया।