लोकपथ मोबाइल एप से आम जनता और परिवहन विभाग को भी मिलेगी नई दिशा CM डॉ. मोहन… – भारत संपर्क

0
लोकपथ मोबाइल एप से आम जनता और परिवहन विभाग को भी मिलेगी नई दिशा CM डॉ. मोहन… – भारत संपर्क
लोकपथ मोबाइल एप से आम जनता और परिवहन विभाग को भी मिलेगी नई दिशा CM डॉ. मोहन… – भारत संपर्क

लोकपथ मोबाइल एप लॉन्च करते मुख्यमंत्री मोहन यादव
मध्य प्रदेश सरकार ने लोकपथ मोबाइल एप का शुभारंभ कर राज्य की जनता को अनोखी सौगात दी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा- आशा है इस तकनीकी नवाचार से प्रदेश की जनता को लाभ होगा और परिवहन विभाग को भी कार्रवाई करने में सुविधा मिलेगी. मोबाइल एप की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 हजार किलोमीटर में लोकनिर्माण विभाग को सजगता दिखाने और जनता के हित में काम करने का मौका मिलेगा.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि नई तकनीक से हम जितना जुड़ेंगे, उसमें सम्मिलित रहेंगे, उतना ही जनता के कल्याण के लिए नए-नए रास्ते खुलते जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं लोकनिर्माण विभाग नई तकनीक से नई ऊंचाई हासिल करेगा. यह सरकार, विभाग और आम जन सबके हित में होगा.

लोक निर्माण से लोक कल्याण…
आज मध्यप्रदेश विधानसभा भवन भोपाल के मीडिया सेंटर में ‘लोक-पथ’ मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री @MPRakeshSingh जी भी उपस्थित रहे। #DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/wGgEDSMfB3
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 2, 2024

परिवहन विभाग दिखाए सक्रियता
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों पर गड्ढे हों और कोई फोटो खींच कर दें, ये अच्छी चीज है लेकिन उससे भी अच्छी बात ये है कि सड़कों पर गड्ढे ही ना हो.उन्होंने कहा कि 40 हजार किलोमीटर के दायरे में विभाग ऐसी सक्रियता दिखाए कि किसी को भी फोटो खींचने का मौका ही न मिले. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसी नौबत ही न आए कि किसी को इस सेवा का उपयोग करना पड़े. इसके लिए विभाग की सजगता सबसे जरूरी है.
सड़कों का रखा जाना चाहिए ख्याल
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हम सब जानते हैं ये बारिश का समय है. डामर और पानी की आपस में दुश्मनी है. डामर वाली सड़क के ऊपर जब कहीं जल भराव की स्थिति बनेगी या कोई भारी वाहन उससे गुजरता है, वह तो निकल जाता है लेकिन उसकी कीमत सड़क को चुकानी पड़ती है.
उन्होंने इसी के साथ ये भी कहा कि हमें ऐसे प्रबंधन करने चाहिए कि भविष्य में इन समस्याओं का समाधान हम आसानी से कर पाएं. इस मौके पर विभागीय मंत्री राकेश सिंह और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुरैना में सेठ जी का अजीब शौक, घर में जमा किया 3 ट्रॉली कचरा, तंग आकर बेटी … – भारत संपर्क| प्रदेश में धर्म एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अखिल…- भारत संपर्क| भारत जिम्बाब्वे सीरीज से पहले इस टीम को मिला नया कोच, इस दिग्गज को दी गई जि… – भारत संपर्क| Tecno V Phantom Flip: सस्ता फोल्डेबल फोन खरीदना है तो ट्राई करें ये स्मार्टफोन,… – भारत संपर्क| *Breaking Jashpur:-पाड़ीपटकोना के पटवारी देवानंद भगत सस्पेंड, जिला कलेक्टर…- भारत संपर्क