बिजली विभाग के सुस्त रवैया से आम जनता है परेशान, पाड़ीमार…- भारत संपर्क

0

बिजली विभाग के सुस्त रवैया से आम जनता है परेशान, पाड़ीमार जोन कार्यालय में बैठे अधिकारियों की लापरवाही से जनता त्रस्त

कोरबा। जिले में बिजली विभाग की पाड़ीमार जोन कार्यालय में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों की सुस्त रवैया से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। वही ट्रांसफार्मर से लाईन की फ्यूज कट जाने पर जोड़ने के लिए बिजली विभाग को लगभग 6 घंटा से अधिक का समय लग जा रहे हैं। प्रदेश विष्णुदेव सरकार बनने के बाद से बिजली विभाग का आलम यह है कि उनके अधीनस्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारी होने के बाद भी जनता के प्रति जवाबदेही अधिकारी नहीं समझ रहे हैं। आखिर भोली भाली जनता बेचारी किसके पास जाकर अपनी शिकायत करें। अधिकारी सुनकर अनसुना कर देते हैं। आखिर जनता जाए तो जाए कहां सुधार कार्य कराने के लिए। बिजली विभाग की लापरवाही से जनता को निजात कैसे मिलेगी। मुख्यमंत्री जी को बिजली विभाग में बैठे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की जरूर महसूस की जा रही है। ताकि भोली भाली जनता को बिजली की किल्लत से राहत मिल सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| नाले में बहा देना अस्थियां… इंजीनियर ने बनाया वीडियो और कर लिया सुसाइड, इ… – भारत संपर्क| ‘शिक्षा की बात हर शनिवार’: बिहार में शिक्षा सुधार की दिशा में एक अनोखी पहल| सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल – भारत संपर्क न्यूज़ …| पहली बॉल पर ही छक्का… 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया IPL में सबसे धमाके… – भारत संपर्क