मुकेश अंबानी के ‘बैंक्वेट हॉल’ में करें शादी, बस देना होगा…- भारत संपर्क

0
मुकेश अंबानी के ‘बैंक्वेट हॉल’ में करें शादी, बस देना होगा…- भारत संपर्क
मुकेश अंबानी के 'बैंक्वेट हॉल' में करें शादी, बस देना होगा इतना किराया

IPL में कहां से आता है इतना पैसा, ये है टीम मालिकों की कमाई और BCCI के बिजनेस मॉडल का पूरा कैलकुलेशन

क्या आप भी सेलिब्रिटीज की तरह कम खर्च में बढ़िया डेस्टिनेशन पर शादी करने की इच्छा रखते हैं? क्या आप भी चाहते हैं कि आपकी शादी काफी लैविश हो, तो अब आप इसे मुकेश अंबानी के ‘बैंक्वेट हॉल’ कर सकते हैं. अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी ने मुंबई में एक ऐसी जगह डेवलप की है, जहां आपको शानदार स्टाइल से शादी करने का मौका मिलेगा. चलिए बताते हैं इसका किराया कितना है…

हाल में लगभग पूरी दुनिया ने मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग जश्न को देखा था. उन्होंने ये पूरा समारोह गुजरात के जामनगर में रिलायंस रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में मनाया. अनंत अंबानी ने इस फंक्शन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘Wed In India’ से प्रेरित भी बताया. ऐसे में आप भी मुकेश अंबानी के ‘बैंक्वेट हॉल’ में शादी करके ‘वेड इन इंडिया’ का हिस्सा बन सकते हैं.

कैसा है मुकेश अंबानी का ‘बैंक्वेट हॉल’ ?

मुकेश अंबानी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ‘जियो वर्ल्ड गार्डन’ खोला है. वैसे तो इसका इस्तेमाल लैक्मे फैशन वीक से लेकर अवार्ड शो तक के लिए हो सकता है, लेकिन लोगों के बीच ये लैविश शादी डेस्टिनेशन के तौर पर पॉपुलर हो रहा है. हो भी क्यों नहीं… यहां आपको बेहतरीन सीनिक ब्यूटी के साथ अच्छी फैसिलिटी भी ऑफर की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें

जियो वर्ल्ड गार्डन करीब 5 लाख वर्ग फुट में फैला है. ये मुंबई का सबसे बड़ा ओपन-एयर वेन्यू है, जिसमें कंफर्टेबल सीटिंग एरिया, एनर्जी प्रोड्यूसिंग करने वाले सोलर ट्री, शांति का अनुभव कराने वाले बड़े तालाब सब मौजूद हैं. इतना ही नहीं इससे जुड़े कॉम्प्लेक्स में आपको एक इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर, लग्जरी होटल, शॉपिंग मॉल, परफॉर्मिंग आर्ट थिएटर, रूफ टॉप ड्राइव-इन मूवी थिएटर, वाई-फाई इत्यादि की सुविधा मिलती है. जियो वर्ल्ड गार्डन में आप 2,000 गाड़ियां भी पार्क कर सकते हैं.

बस देना होता है इतना किराया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर आप जियो वर्ल्ड गार्डन में शादी करना चाहते हैं, तो यहां अलग-अलग पैकेज के हिसाब से बुकिंग करा सकते हैं. शुरुआती पैकेज की कीमत महज 15 लाख रुपए प्रति दिन से शुरू होती है. जब यहां इवेंट नहीं होते, उन दिनों में आप मात्र 10 रुपए की फीस देकर इस पूरे गार्डन को घूम भी सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क| स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क