कोहरे के साथ बारिश के लिए हो जाएं तैयार, बदलने वाला है मौसम, यूपी-बिहार…

0
कोहरे के साथ बारिश के लिए हो जाएं तैयार, बदलने वाला है मौसम, यूपी-बिहार…
कोहरे के साथ बारिश के लिए हो जाएं तैयार, बदलने वाला है मौसम, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में अलर्ट

बारिश (फाइल फोटो PTI)

देश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कई इलाके घने कोहरे की चादर ओढ़े हुए हैं, जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी पूरी तरह शून्य हो चुकी है, जिसके कारण पास का दिखना भी बंद हो गया है. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई है. कोहरे की वजह से ट्रेन और उड़ानों पर सीधा असर पड़ा है.

दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ. दृश्यता शून्य हो चुकी है. मौसम विभाग ने घना कोहरा और हल्की बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूदाबांदी की आशंका है. दिल्ली में शीतलहर और कोहरे की वजह से लोगों की दिनचर्या में फर्क पड़ा है. ट्रेन और उड़ानों में सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. साथ ही रेन बसेरों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

दिल्ली-NCR, UP से लेकर कई राज्यों में बारिश

जनवरी लगते ही मौसम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कभी तापमान में गिरावट तो कभी बढ़ोत्तरी नजर आ रही है. शीतलहर, बारिश, तेज धुप, बर्फबारी, कोहरा का सामना कब हो जाए लोग समझ नहीं पा रहे हैं. मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम में तब्दीली की आशंका व्यक्त की है. IMD के के मुताबिक, एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है.

बारिश, ओले… बढ़ेगी गलनभरी सर्दी

इसके अलावा गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में छिटपुट वर्षा और बर्फबारी गतिविधि की संभावना है. 15-17 जनवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश और 14 और 15 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में छिटपुट बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बुधवार को राजस्थान के 17 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही राज्य में गलन भरी सर्दी बढ़ने की आशंका जताई है.

दक्षिण राज्यों में बारिश का संकट

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और समीपवर्ती भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके प्रभाव में, 14 और 18 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर और 14 जनवरी को केरल और माहे में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली गिरने की संभावना है, जबकि 14 को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

तापमान में गिरावट, बढ़ेगी सर्दी

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 1-4 डिग्री सेल्सियस, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में 4-10 डिग्री सेल्सियस, पूर्व और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तापमान 10-16 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.

उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ इलाकों के तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं जताई है और अगले 3 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| Happy Pongal 2025 Wishes : पोंगल के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं…| साध्वी हर्षा रिछारिया पर क्यों भड़के शंकराचार्य, बोले- महाकुंभ में चेहरे की… – भारत संपर्क| Kho Kho World Cup 2025: कौरवों-पांडवों ने शुरू किया था खो-खो? महाभारत से जु… – भारत संपर्क| 59 साल की उम्र में 13वीं बार रक्तदान कर सबके लिए प्रेरणा बने…- भारत संपर्क