हो जाइए तैयार, आने वाला है देश का सबसे बड़ा 25,000 करोड़ का…- भारत संपर्क

0
हो जाइए तैयार, आने वाला है देश का सबसे बड़ा 25,000 करोड़ का…- भारत संपर्क
हो जाइए तैयार, आने वाला है देश का सबसे बड़ा 25,000 करोड़ का IPO, ये है पूरा हिसाब-किताब

आ रहा है देश का सबसे बड़ा आईपीओ

देश में अब तक सबसे बड़ा आईपीओ करीब 21,000 करोड़ रुपए का था, जो देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ (LIC) ने लॉन्च किया था. अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी हो चुकी है और देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ जल्द आ सकता है. इसका साइज 25,000 करोड़ रुपए तक हो सकता है.

यहां बात हो रही है हुंडई मोटर इंडिया की. दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर्स की इस सब्सिडियरी को भारत में ऑपरेट करते हुए 25 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में मारुति सुजुकी के बाद ये दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है. अब ये कंपनी भारत में खुद को लिस्ट कराने के लिए आईपीओ लाने जा रही है.

3 अरब डॉलर का आईपीओ

हुंडई मोटर कंपनी ने इस आईपीओ की प्लानिंग के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल और मॉर्गन स्टेनली को चुना है. ये इंवेस्टमेंट बैंक हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की लिस्टिंग में एडवाइजर्स की भूमिका अदा करेंगे. मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक इस आईपीओ के लिए पहले कंपनी की वैल्यूएशन तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें

खबर के मुताबिक वैल्यूएशन और कंपनी अपनी कितनी हिस्सेदारी बेचना चाहती है, उसके आधार पर ही आईपीओ का फाइनल साइज तय होगा. उसी के आधार पर प्रति शेयर कीमत तय होगी. हालांकि संभावना ये है कि कंपनी आईपीओ से 2.5 अरब डॉलर से लेकर 3 अरब डॉलर तक की राशि जुटा सकती है. अगर हाई-लेवल के आंकड़े पर देखा जाए तो रुपए में ये वैल्यू 24 से 25 हजार करोड़ रुपए के बीच हो सकती है.

जुलाई तक होगी तस्वीर साफ

कोटक महिंद्रा कैपिटल और मॉर्गन स्टेनली को हर हाल में जुलाई के अंत तक हुंडई के आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स भेजने का टारगेट दिया गया है. भारत में जब भी किसी कंपनी को अपना आईपीओ लाना होता है, तो वह मार्केट रेग्यूलेटर सेबी के पास एक ‘ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस’ (डीआरएचपी) भेजती है. इसमें कंपनी के आने वाले आईपीओ से जुड़ी हर बारीक डिटेल होती है. इसकी स्क्रूटनी के बाद ही सेबी कंपनी को आईपीओ लाने की इजाजत देती है.

हुंडई इंडिया के आईपीओ को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी फाइनल वैल्यूएशन 20 से 30 अरब डॉलर के बीच रह सकती है, जो मार्केट के रुख पर डिपेंड करेगा. वहीं कंपनी अपनी 15 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी को आईपीओ में सेल कर सकती है. ये आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल भी हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खरसिया में आयोजित हुआ साईबर जनजागरूकता पखवाड़ा, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा-… – भारत संपर्क न्यूज़ …| नवरात्र के छठे दिन कात्यायनी देवी की पूजा से विवाह में आ रही…- भारत संपर्क| *विरेंद्र कुमार को अब नहीं सताता जहरीले सांप, बिच्छू का डर, प्रधानमंत्री…- भारत संपर्क| यूं ही नहीं तैयार हुआ Singham Again का ट्रेलर, रोहित शेट्टी ने इतने दिन किया काम – भारत संपर्क| एसपी कुकरेजा ने पूजा पंडालों और मंदिरों में पहुंचकर लिया…- भारत संपर्क