स्टार रेटिंग में जिले की गेवरा खदान शामिल,भूमिगत सूची में…- भारत संपर्क
स्टार रेटिंग में जिले की गेवरा खदान शामिल,भूमिगत सूची में कोई खदान नहीं है शामिल
कोरबा। कोयला और लिग्नाइट खदानों के प्रदर्शन को ले कर कोयला मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली 5 स्टार रेटिंग में एसईसीएल की एक भी खुली मुहाने की कोयला खदान जगह बनाने में कामयाब नहीं रही। हांलांकि कोरबा की गेवरा खदान ने अचीवर सूची में अपना स्थान पक्का किया है। कोयला मंत्रालय के अधीन काम करने वाले कोल कंट्रोलर ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रदर्शन का आकलन किया था। इस आधार पर कोयला खदानों की स्टार रेटिंग सूची जारी हुई है।
बेस ईअर 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कोयला खदानों के प्रबंधन को अवार्ड प्रदान होगा। 2022- 23 में 10 भूमिगत तथा 17 खुली खदानों को स्टार रेटिंग से नवाजा गया। वहीं कुल 10 भूमिगत (अंडर ग्राउंड) और 33 खुली खदान (ओपन कास्ट) को स्टार रेटिंग और अचीवर अवॉर्ड के योग्य पाया गया है। 21 अक्टूबर को दोपहर दो बजे से आयोजित स्टार रेटिंग अवार्ड सेरेमनी कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी, कोयला राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे सहित सीआईएल के आला अधिकारी सम्मिलित होंगे।ठ्ठगेवरा,तलाइपाली,गारे पाल्मा को अचीवर अवॉर्ड एसईसीएल की कोरबा जिले में भूमिगत व ओपन कोयला खदानें हैं किंतु कोई भी स्टार रेटिंग नहीं प सकी।एसईसीएल की पड़ोसी जिले में स्थित हल्दीबाड़ी ने पहला और भटगांव ने दूसरा स्थान अंडरग्राउंड माइंस के रूप में फाइव स्टार रेटिंग को हासिल किया है।वहीं केवल गेवरा खुली खदान को अचीवर अवॉर्ड मिला है।वहीं पड़ोसी रायगढ़ जिले में संचालित एनटीपीसी की तलाईपाली और जिंदल पावर लिमिटेड की गारे पाल्मा भी अचीवर अवॉर्ड हासिल करने में सफल रही है। खुली खदानों में एम सी एल की ओरिएंट 1, 2 और हीराकुंड बुंदिया को भूमिगत में टॉप स्थान मिला है। खुली खदानों में एन सी एल ने कामयाबी के झंडे गाड़े है। इसमें कोल कंपनी की कृष्णशिला खदान प्रथम,जयंत,झिंगुरा को तीसरा स्थान फाइव स्टार रेटिंग के साथ मिला है। बार्सिंगसार को दूसरा स्थान मिला है।