Geyser for Kitchen: बर्तन धोने में नहीं होगी परेशानी, 999 रुपये का गीजर देगा… – भारत संपर्क

0
Geyser for Kitchen: बर्तन धोने में नहीं होगी परेशानी, 999 रुपये का गीजर देगा… – भारत संपर्क
Geyser for Kitchen: बर्तन धोने में नहीं होगी परेशानी, 999 रुपये का गीजर देगा तुरंत गर्म पानी

छोटा गीजर तुरंत करेगा गरम पानी.Image Credit source: Freepik

सर्दियों में ठंडे पानी से बर्तन धोना काफी मुश्किल काम है. ठिठुरती ठंड में गर्म पानी काफी राहत पहुंचाता है. अगर बर्तन धोने के लिए आसानी से गर्म पानी मिल जाए तो सारी परेशानी खत्म हो जाती है. बाजार में एक ऐसा गीजर है, आपके लिए 1 से 2 मिनट में गर्म पानी कर देता है. आपको ना ज्यादा इंतजार करना है और ना ही ज्यादा मेहनत करनी है. बस कुछ मिनट और फिर गर्म पानी से बर्तन धो सकते हैं.

ठंडे पानी से निजात पाने के लिए इंस्टेंट गीजर एक बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है. इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती. आप अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इसे आसानी से खरीद सकते हैं. इसे फिट करना भी काफी आसान है. आइए देखें कि ये गीजर कैसे काम करता है.

इंस्टेंट गीजर क्या है?

इंस्टेंट गीजर एक छोटा और पोर्टेबल डिवाइस है जो पानी को तुरंत गर्म कर सकता है. यह बिजली से चलता है और इसे नल के साथ आसानी से जोड़ा जा सकता है. इंस्टेंट गीजर बर्तन धोने के लिए गर्म पानी का तुरंत इंतजाम करता है. इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है. गीजर को पानी के कनेक्शन के साथ जोड़ें और फिर आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें

इंस्टेंट गीजर के फायदे

गर्म पानी: इंस्टेंट गीजर बर्तन धोने के लिए गर्म पानी का तुरंत इंतजाम कर सकता है. इससे ठंडे पानी की मुसीबत से छुटकारा मिलता है.

स्किन का बचाव: ठंडे पानी से बर्तन धोने से हाथों में ठंड लग सकती है. इसके अलावा गर्म पानी का इस्तेमाल करने से स्किन प्रॉब्लम से बचने में मदद मिलेगी.

तेल और चिकनाई को हटाना: गर्म पानी तेल और चिकनाई को बर्तनों से आसानी से हटाने में मदद करता है. इससे बर्तन बिलकुल साफ-सुथरे हो जाएंगे.

समय की बचत: इंस्टेंट गीजर बर्तन धोने में लगने वाले समय को कम करता है.

पानी की बचत: गीजर पानी को गर्म करने के लिए केवल उतनी ही मात्रा में पानी का उपयोग करता है जितनी की आवश्यकता होती है.

सेफ्टी: मॉडर्न इंस्टेंट गीजर सेफ्टी फीचर्स से लैस होते हैं. इनका इस्तेमाल करना सुरक्षा के लिहाज से ठीक माना जाता है. हालांकि आपको अच्छी क्वालिटी का गीजर खरीदना होगा.

Instant Geyser

अमेजन पर गीजर का ऑफर. (Credit: Amazon)

इंस्टेंट गीजर खरीदते समय परिवार में कितने लोग हैं, और कितने बर्तन धुलते हैं. ये गीजर आकार में छोटे होते हैं, अमेजन पर इस गीजर को आप 999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस गीजर पर 62 फीसदी डिस्काउंट मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…