Geyser Mistakes: आफत में पड़ जाएगी जान, आज ही सुधारें ये आदत नहीं तो फट जाएगा… – भारत संपर्क

0
Geyser Mistakes: आफत में पड़ जाएगी जान, आज ही सुधारें ये आदत नहीं तो फट जाएगा… – भारत संपर्क
Geyser Mistakes: आफत में पड़ जाएगी जान, आज ही सुधारें ये आदत नहीं तो फट जाएगा गीजर!

गीजर में आग लगने का कारण?Image Credit source: Meta AI

मौसम में ठंडक का अहसास होने लगा है, ऐसे में कई लोगों ने नहाने के लिए गीजर का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. क्या आप जानते हैं कि AC की तरह बाथरूम में लगा Geyser भी फट सकता है? लोग कुछ इस तरह की गलतियां कर बैठते हैं जिस वजह से गीजर में धमाका हो सकता है.

नहाने से पहले लोग बाथरूम में लगे Water Heater उर्फ गीजर को ऑन तो कर देते हैं लेकिन नहाने के बाद गीजर को बंद करना भूल जाते हैं. कई बार तो गीजर घंटों-घंटों तक यूं ही बेवजह चलता रहता है जिससे बिजली का बिल तो बढ़ता ही है लेकिन साथ ही ये आपके लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है.

Geyser Mistakes: इन गलतियों को करने से बचें

नहाने के बाद गीजर को बंद कर दें, नहीं तो घंटों तक चलने की वजह से गीजर गर्म होने लगेगा जिस वजह से गीजर फट सकता है. इसके अलावा बॉयलर पर भी दबाव पड़ने लगता है जिससे गीजर में लीकेज की दिक्कत हो सकती है. लीकेज की वजह से आप लोगों को गीजर को ऑन और ऑफ करते वक्त करंट भी लग सकता है, करंट लगने की वजह से जान भी जा सकती है. आप भी अगर इनमें से कोई भी गलती करते हैं तो आज ही अपनी आदत को बदल दें, नहीं तो आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें

Water Heater Mistakes: आग लगने से ऐसे बचाएं

  • सर्विसिंग करवाएं: कम से कम साल में एक बार गीजर की सर्विसिंग जरूर करवाएं.
  • खराब तारों को तुरंत बदलवाएं: गीजर की अगर कोई तार खराब हो रही है तो तार को तुरंत बदलवाएं, नहीं तो आग लग सकती है.
  • पुराने गीजर को बदल दें: आपका गीजर अगर बहुत ही पुराना है तो उसे बदल दें. कई बार सालों पुराने हो चुके गीजर के पार्ट्स में खराबी के चलते शॉर्ट सर्किट हो सकता है जिस कारण आग लगने का खतरा रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर किया दुःख व्यक्त – भारत संपर्क न्यूज़ …| अब झटपट जम जाएगी दही, 600 रुपये में मिल रहा इलेक्ट्रिक कर्ड मेकर – भारत संपर्क| भोपाल: तीन ओर से घिरा पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा, अब ED की एंट्री, घर के टा… – भारत संपर्क| विराट कोहली हैं कि मानते ही नहीं…फिर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद से छेड़छाड़… – भारत संपर्क| प्रभारी प्राचार्य की घर में मिली लाश, पास ही मिला खून से सना…- भारत संपर्क