Ghibli है या घपला? ‘दीदी’ की फोटो का किया ऐसा मेकओवर, पब्लिक खूब ले रही मौज

0
Ghibli है या घपला? ‘दीदी’ की फोटो का किया ऐसा मेकओवर, पब्लिक खूब ले रही मौज
Ghibli है या घपला? 'दीदी' की फोटो का किया ऐसा मेकओवर, पब्लिक खूब ले रही मौज

एआई ने महिला के बना दिए तीन पैरImage Credit source: Instagram/@musical_dhanno_official

Studio Ghibli Art इन दिनों इंटरनेट पर तूफान मचा रही है. जहां कई इंटरनेट यूजर्स ने ChatGPT के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की इस क्रिएटिविटी पर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी ‘घिब्ली स्टाइल फोटोज’ शेयर कीं, तो कुछ लोगों ने एआई द्वारा की गई हास्यास्पद गलतियों को भी शेयर किया है.

इंस्टाग्राम पर 70 हजार से अधिक फॉलोअर्स वाली सिंगर धनश्री पाटिल भी वायरल घिबली ट्रेंड में शामिल हुईं, लेकिन इसके अजीबोगरीब नतीजों को सोशल मीडिया पर शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाईं.

धनश्री अपनी एक तस्वीर को घिबली से प्रेरित एनिमेटेड स्टाइल में देखना चाहती थीं. इसमें वह सीढ़ियों पर आराम से बैठी हुई दिखाई दे रही थीं. उन्होंने शानदार हरे रंग का गाउन और सफेद जैकेट पहना हुआ था. लेकिन एआई ने उनकी तस्वीर के साथ खेला कर दिया, जिसे देखकर वह हंस पड़ीं. ये भी देखें: Viral: महिला ने कपड़े उतारकर एयरपोर्ट पर काटा बवाल, चर्चा में है वायरल वीडियो

चैटजीपीटी के एआई टूल ने उनकी छवि को एनिमेटेड वर्जन में बदलने के साथ ही एक एक्स्ट्रा पैर भी दे दिया. धनश्री ने एआई की इस अनोखी कलाकृति को इंस्टाग्राम पर शेयर कर पूछा, अरे भैया ये तीसरा पांव कहां से आया? ये भी देखें: Viral: आधी रात किचन की दीवार पर बैठा मिला शेर, देख घरवालों के सूख गए प्राण

Ghibli है या घपला? तीसरा पैर कहां से आया

जैसी उम्मीद थी इस पोस्ट ने शेयर होते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया. पोस्ट को अब तक 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट सेक्शन में नेटिजन्स ने हंसी वाले इमोजी और मजाकिया कमेंट्स की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने कमेंट किया, एआई बीइंग एआई. दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, उसे आपका पोज समझ में नहीं आया. ये भी देखें:‘होटल में रुकें, तो तिजोरी में रखें टूथब्रश’, Air Hostess ने खोले ऐसे डर्टी सीक्रेट, जानकर हिल गए लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खरसिया-नया रायपुर- परमलकसा रेल परियोजना से खुलेगा विकास का…- भारत संपर्क| योग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण हेतु अभिनंदन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| धूमधाम से मनी ईद, मगर नहीं दी रामनवमी की अनुमति, जादवपुर यूनिवर्सिटी में फिर…| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में शुरू हुआ चार दिवसीय…- भारत संपर्क| अलविदा मनोज कुमार जी …. — भारत संपर्क