सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हथियार लेकर खौफ पैदा करने की कोशिश में पुलिस ने दयालबंद निवासी भोला खान उर्फ याकूब खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रात में एक लड़का रपटा पुल के पास हैप्पी स्ट्रीट के सामने मेन रोड में हाथ में चाकू लेकर घूम रहा है और उसे लहराकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका भी रहा है, जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर मौके पर घेराबंदी कर आरोपी याकूब खान को पकड़ा, जिसके पास से चाकू भी मिला है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।