Ghorer Bioscope 2024: घोरेर बायोस्कोप अवॉर्ड्स की धूम, जानें किसने जीता बेस्ट… – भारत संपर्क

0
Ghorer Bioscope 2024: घोरेर बायोस्कोप अवॉर्ड्स की धूम, जानें किसने जीता बेस्ट… – भारत संपर्क
Ghorer Bioscope 2024: घोरेर बायोस्कोप अवॉर्ड्स की धूम, जानें किसने जीता बेस्ट सीरियल 2024 का अवॉर्ड

टीवी9 बांग्ला अवॉर्ड किस सीरियल के नाम रहा?

Ghorer Bioscope 2024 Winner’s List: घोरेर बायोस्कोप 2024 अवॉर्ड फंक्शन चल रहा है. इस अवॉर्ड फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है और एक-एक कर के विनर्स के नाम की अनाउंसमेंट भी हो रही है. इसी क्रम में अब एक बड़ी अनाउंसमेंट हो गई है. ये पता चल गया है कि आखिर घोरेर बायोस्कोप 2024 अवॉर्ड शो में बेस्ट टीवी सीरियल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड किसने जीता है. नॉमिनेट धारावाहिकों में से इस साल किसने मारी बाजी, किसे मिला घोरेर बायोस्कोप का सबसे बड़ा अवॉर्ड, आइये जानते हैं.

ये है नॉमिनेशन्स की लिस्ट

साल 2024 के श्रेष्ठ धारावाहिक के लिए कई सारे सीरियल्स को नॉमिनेट किया गया था. इनमें जगद्धात्री, फुल्की, नीम फूल शहद, कत्था और गीता एलएलबी जैसे सीरियल्स के नाम शामिल थे. लेकिन इनमें से दो अलग-अलग सीरियल्स को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया गया. आइये पहले जान लेते हैं इन 5 नॉमिनेटेड सीरियल्स के बारे में.

जगधात्री सीरियल

इस सीरियल की शुरुआत साल 2022 में हुई थी और अब तक इसके 800 से ज्यादा एपिसोड्स आ चुके हैं. इसका अभी पहला ही सीजन चल रहा है. सीरियल की बात करें तो इसे ज़ी बांग्ला पर टेलिकास्ट किया जाता है. सीरियल को इस साल के श्रेष्ठ सीरियल की फहरिश्त में शामिल किया गया. इसमें सौम्यदीप मुखर्जी और अंकिता मलिक जैसे कलाकारों ने काम किया है.

फुल्की

फुल्की सीरियल की बात करें तो इस सीरियल की शुरुआत साल 2023 में हुई थी. सीरियल के अब तक 518 एपिसोड्स आ चुके हैं. इस सीरियल को बहुत पसंद किया जाता है और इसकी टीआरपी भी बहुत अच्छी आती है. ये टीवी शो भी ज़ी बांग्ला पर आता है. इसमें दिव्यानी मंडल और अभिषेक बोस लीड रोल में नजर आते हैं.

Bangali Tv Show

नीम फूल शहद

ये भी बंगाली टीवी इंडस्ट्री का नामी सीरियल है और फैंस का पसंदीदा भी है. इस सीरियल को भी बेस्ट अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल किया गया है. ये सीरियल भी ज़ी बांग्ला पर टेलिकास्ट किया जाएगा.

गीता एल एल बी

इस सीरियल की बात करें तो ये ओटीटी का पॉपुलर सीरियल है. ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आता है. सीरियल की खास बात ये है कि ये 2023 में आया था और तब से ही इसने काफी नाम कमा लिया है. सीरियल का ये पहला सीजन है और अब तक इसके 354 एपिसोड्स आ चुके हैं.

किसने किस कैटेगरी में क्या जीता?

छोटे पर्दे के विनर्स की बात करें तो टीवी 9 बांग्ला द्वारा आयोजित घोरेर बायोस्कोप 2024 कार्यक्रम में 2 सीरियल्स ने बाजी मारी है. बेस्ट सीरियल 2024 का अवॉर्ड जगधात्री सीरियर के नाम रहा है. इस सीरियल ने बाकी सभी सीरियल्स को पीछे छोड़ दिया है. वहीं दूसरी तरफ श्रेष्ठ धारावाहिक ज्यूरी का अवॉर्ड गीता एल एल बी को दिया गया है. इसके अलावा श्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री की डिटेल्स भी आ रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क