दिनदहाड़े युवती दुकान से मोबाइल चुराकर हुई फरार — भारत संपर्क

0
दिनदहाड़े युवती दुकान से मोबाइल चुराकर हुई फरार — भारत संपर्क




दिनदहाड़े युवती दुकान से मोबाइल चुराकर हुई फरार –























आकाश मिश्रा

लड़कियां अब किसी भी मोर्चे पर पुरुषों से पीछे रहना नहीं चाहती। बिलासपुर में एक वीडियो सामने आया है जिसमें बड़े ही निर्भीक होकर एक युवती मोबाइल दुकान से दिनदहाड़े मोबाइल उठाकर भागती नजर आ रही है।
तिफरा ओवरब्रिज के पास अजीज मोबाइल दुकान है, जिसका संचालन शाहिना परवीन करती है। रोज की तरह गुरुवार दोपहर को भी वह दुकान पर मौजूद थी। इसी दौरान एक युवती चेहरे पर दुपट्टा बंधे हुए दुकान में प्रवेश करती दिख रही है। जिसने दुकान संचालिका को मोबाइल फोन दिखाने को कहा। इस दौरान उसने इंफिनिक्स हॉट 12 और रियलमी 12x दो फोन पसंद किया। बातों में उसने दुकान संचालिका को उलझाए रखा। उसने दोनों मोबाइल फोन फाइनेंस में लेने की बात कही। शाहिना जैसे ही फाइनेंस की प्रक्रिया में उलझी, पलक झपकते ही दोनों मोबाइल उठाकर युवती दुकान से बाहर आ गई ।उसके पीछे-पीछे शाहिना भी भागी लेकिन फोन लेकर भागने वाली युवती की साथी स्कूटी स्टार्ट कर बाहर उसका इंतजार कर रही थी, जिस पर बैठकर चोरनी भाग गई ।

दुकान संचालिका शाहिना परवीन ने घटना की शिकायत से सिरगिट्टी थाने में की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों युवतियों की तलाश कर रही है। हालांकि इन युवतियों में अपना चेहरा दुपट्टे से ढक रखा था लेकिन उनकी स्कूटी और अन्य सुराग के आधार पर पुलिस जल्द ही उन्हें ढूंढ लेने का दावा कर रही है।
इस घटना ने बताया कि बिलासपुर में युवतियां भी किस कदर बेखौफ हो चुकी है जो दिनदहाड़े दुकान से लूटपाट करने में भी हिचक नहीं रही।


Post Views: 2


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क