बालको क्षेत्र में युवती ने लगाई फांसी- भारत संपर्क

बालको क्षेत्र में युवती ने लगाई फांसी
कोरबा। बालको थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में युवती ने अज्ञात कारणों से घर पर फांसी लगा ली। यहां निवासरत प्रीति चौहान (26) पिता चमरा राम चौहान ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों को घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह दरवाजा खटखटाने पर भी प्रीति ने कोई जवाब नहीं दिया, युवती ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है इस बात का पता नहीं लग सका है। बहरहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।