लड़की ने वैलेंटाइन डे पर Ex-बॉयफ्रेंड से लिया गजब का बदला, VIDEO हुआ वायरल

0
लड़की ने वैलेंटाइन डे पर Ex-बॉयफ्रेंड से लिया गजब का बदला, VIDEO हुआ वायरल
लड़की ने वैलेंटाइन डे पर Ex-बॉयफ्रेंड से लिया गजब का बदला, VIDEO हुआ वायरल

लड़की ने पूर्व प्रेमी से लिया गजब का बदलाImage Credit source: Meta AI

वैलेंटाइन डे पर 24 वर्षीय एक लड़की ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप का ऐसा बदला लिया कि वह भी सोच में पड़ गया होगा. कथित तौर पर गुड़गांव की इस लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी के घर 100 कैश ऑन डिलीवरी पिज्जा ऑर्डर कर दिए. मजे की बात तो देखिए, पिज्जा पहुंच भी गया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जो इसी दावे के साथ तेजी से शेयर किया जा रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप मैजिकपिन फूड डिलीवरी ऐप के एजेंट को कस्टमर के घर के दरवाजों के बाहर पिज्जा बॉक्स का ढेर लगाते हुए देख सकते हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि डिलीवरी बॉय सीढ़ियो पर चढ़ते हुए खाने के डिब्बों को सावधानीपूर्वक दरवाजे की चौखट पर रख रहा है.

टाइम्स अलजेब्रा ने एक्स हैंडल से वीडियो शेयर कर लिखा, वैलेंटाइन डे पर लड़की ने पूर्व प्रेमी से लिया बदला. गुड़गांव की 24 वर्षीय आयुषी रावत ने वैलेंटाइन डे पर पूर्व प्रेमी के घर बिना भुगतान किए 100 पिज्जा ऑर्डर कर दिए. आगे बताया गया है कि सेक्टर 53 निवासी यश सांघवी की इस बात को लेकर डिलीवरी एजेंट से बहस भी हुई. हालांकि, टीवी9 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यहां देखें वीडियो

पोस्ट पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. जहां कुछ लोग इसे फूड डिलीवरी ऐप कंपनी की मार्केटिंग स्टंट बता रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लेते हुए लड़की के स्टेप को मास्टरस्ट्रोक बता रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स यह सोचकर हैरान हैं कि इतना बड़ा ऑर्डर कैश ऑन डिलीवर कैसे हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महामाया कुंड में कछुओं की मौत पर रतनपुर में आक्रोश, रविवार…- भारत संपर्क| CSK vs KKR: एमएस धोनी के साथ हुई बेईमानी? आउट दिए जाने के फैसले पर मचा बवाल – भारत संपर्क| *Big Breaking jashpur:- भाजपा के युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष की वाहन दुर्घटना…- भारत संपर्क| 100 फीट गहरे कुएं में कोबरा और मोर की लड़ाई, नहीं मान रहे थे एक-दूसरे से हा… – भारत संपर्क| मुजफ्फरपुर में अवैध खनन पर एक्शन… सरकार ने कहा- करप्शन पर जीरो टॉलरेंस…