कार लेकर पेट्रोल भरने पहुंची लड़की, एक गलती के कारण दीदी का बना मजाक


गर्ल फनी वायरल वीडियो Image Credit source: Social Media
इंटरनेट की दुनिया में मजेदार वीडियो का सिलसिला लोगों के बीच चलता रहता है और जब ये लोगों के बीच वायरल होता है तो लोग सिर्फ इसे देखते हैं, बल्कि अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ जमकर शेयर करते हैं. इसी कड़ी में एक फनी वीडियो इन दिनों लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक लड़की ने ऐसा काम किया, जिसे देखने के बाद लोगों ने अपना माथा ही पकड़ लिया और ये वीडियो जब लोगों के बीच सामने आया तो हर किसी को हंसी आ गई.
लड़कों का एक वर्ग है, जिन्हें ये लगता है कि लड़कियों या फिर महिलाओं को सिर्फ मेकअप करना और घूमने-फिरना पसंद होता है. उन्हें गाड़ियों के बारे में कुछ पता नहीं होता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक लड़की ने अपनी गाड़ी के साथ ऐसा काम किया. जिसे देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि दीदी को सद्बुद्धि देना हे भगवान!
यहां देखिए वीडियो
how do you buy an electric car without knowing what the electric part means 💀 pic.twitter.com/3HwBwoR1Nr
— internet hall of fame (@InternetH0F) May 23, 2025
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़की अपनी चमचमाती इलेक्ट्रिक कार को लेकर पेट्रोल पंप पर तेल भरने पहुंची हुई है. इसके बाद वो गाड़ी में तेल भरने के लिए पेट्रोल टैंक ढूंढती है लेकिन जब उसे टैंक कहीं नहीं मिलता तो वह निराश हो जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद एक बात समझ आ रही है कि इस लड़की को शायद उसे ये बात पता ना हो कि इलेक्ट्रिक कार पेट्रोल से नहीं बल्कि इलेक्ट्रिसिटी से चलती हैं.
इस वीडियो को एक्स पर @InternetH0F नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज के दौर में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूकता की कमी की वजह से लड़की को ये बात पता ना हो. वहीं दूसरे ने लिखा कि इस दीदी का वीडियो बनाने के बाद तो खेल हो गया भाई.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.