गर्लफ्रेंड करती थी युवक से बात, बॉयफ्रेंड ने बुलाया और हत्या कर फेंका… पु… – भारत संपर्क

एमपी पुलिस ने पकड़ा आरोपियों को
मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक आरोपी युवक ने तीन नाबालिग आरोपियों के साथ मिलकर लखनऊ के एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी मृतक का शव झाड़ी में फेंककर वहां से फरार हो गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को ढूंढ निकाला, जहां आरोपियों ने बताया कि मृतक मुख्य आरोपी की गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करता था. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
यह मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. यहां मुख्य आरोपी का नाम अंश यादव है. अंश की गर्लफ्रेंड इंदौर की ही रहने वाली थी. पुलिस के मुताबिक, अंश की गर्लफ्रेंड की बात व्हाट्सएप पर तौसीफ अहमद नाम के एक युवक के साथ होती थी. तौसीफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला है. इस दौरान अंश की गर्लफ्रैंड ने उसे बताया कि तौसीफ उसे ब्लैकमेल कर रहा है.
यह बात सुन अंश के गुस्से का ठिकाना नहीं रहा और अंश ने तौसीफ को जान से मारने की योजना बनाई. अंश ने यह योजना अपने छोटे भाई और उसके दो नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर बनाई थी. इस दौरान अंश ने अपनी गर्लफ्रेंडके फोन से तौसीफ को मिलने के लिए इंदौर बुलाया. वहीं तौसीफ भी महिला से मिलने के लिए लखनऊ से इंदौर पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें
उतारा मौत के घाट
दिए गए पते पर पहुंचने पर अंश ने तौसीफ को अपने नाबालिग साथियों के साथ घेर लिया और उसे एरोड्रम इलाके के सुनसुान झाड़ियों के पास ले आए. जहां इन आरोपियों ने तौसीफ पर चाकू और ब्लेड से हमला किया. आरोपियों ने तौसीफ को चाकू और ब्लेड से पूरी तरह गोद दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाद आरोपी तौसीफ के शव को झाड़ियों में फेंककर वहां से फरार हो गए थे. हालांकि, इस दौरान पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये आरोपी कैद हो चुके थे.
पकड़े गए आरोपी
वहीं इलाके के लोगों की ओर से जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक तौसीफ के शव को झाड़ियों से बरामद कर लिया. इस दौरान मृतक तौसीफ का शव खून से लथपथ था. उसके शरीर पर चाकू और ब्लेड के निशान मिले थे. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गए थे. छानबीन में सीसीटीवी में लगे कैमरे फुटेज के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों को 6 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला. जहां आरोपियों ने अपने सारे गुनाह कूबूल कर लिए. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और महिला की जांच जारी है.