आतंकियों के निशाने पर लड़कियों की पढ़ाई, पाकिस्तान में गर्ल्स स्कूल्स में हो रहे हमले… – भारत संपर्क

0
आतंकियों के निशाने पर लड़कियों की पढ़ाई, पाकिस्तान में गर्ल्स स्कूल्स में हो रहे हमले… – भारत संपर्क
आतंकियों के निशाने पर लड़कियों की पढ़ाई, पाकिस्तान में गर्ल्स स्कूल्स में हो रहे हमले

सांकेतिक तस्वीर

जहां हर देश में शिक्षा के महत्व को समझते हुए उसको हर कोने-कोने तक पहुंचाने की तैयारी चल रही है, इसी बीच पाकिस्तान में स्कूलों पर हो रहे हमलों से लड़कियों की शिक्षा पर काफी असर पड़ रहा है. इसी कड़ी में पिछले हफ्ते हुए स्कूल पर बमबारी के बाद एक बार फिर शनिवार को लड़कियों के स्कूल पर आतंकवादी हमला हुआ. आतंकवादियों ने एक और लड़कियों के स्कूल को बम से उड़ा दिया.

शनिवार को पाकिस्तान में आतंकवाद की चल रही लहर के बीच खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादियों ने दक्षिण वजीरिस्तान की वाना तहसील में लड़कियों के स्कूल के एक हिस्से पर बमबारी की. फिलहाल लड़कियों का यह स्कूल बन ही रहा था, जिसके एक हिस्से को बम से उड़ा दिया गया, जिसके बाद लोगों में दशहत फैल गई.

स्कूल को बम से उड़ाया

वजीरिस्तान देश का उत्तर-पश्चिमी हिस्सा है जो 2021 से ही आतंकवादी हमलों की चपेट में है, जिससे खैबर पख्तूनख्वा के जिलों में कई लड़कियों के स्कूलों पर बम दागें गए. लगातार लड़कियों की स्कूल पर हो रहे इन हमलों के चलते लड़कियों की शिक्षा पर काफी असर पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें

वजीरिस्तान के जिस स्कूल को बम से उड़ाया गया उसका नाम सोफिया नूर स्कूल है, कुछ हफ्ते पहले ही लड़कियों की शिक्षा के लिए वाना वेलफेयर एसोसिएशन की मदद से यह स्कूल स्थापित किया गया था. सोफिया नूर स्कूल पर हुए इस हमले के 8 दिन पहले ही 9 मई को उत्तरी वजीरिस्तान के शेवा शहर में इस्लामिया गर्ल्स स्कूल पर बमबारी की गई थी. हालांकि, बम हमले में किसी की जान नहीं गई, लेकिन लड़कियों की पढ़ाई पर असर हुआ.

कब हुआ विस्फोट

स्कूल पर हुए हमले से लोगों के बीच दशहत फैल गई, वहां के लोग सालों से लगभग दैनिक आधार पर स्कूलों पर हमले देख रहे हैं. स्कूल के कुछ ब्लॉक में निर्माण चल रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तड़के करीब 3 बजे स्कूल में विस्फोट हुआ, जिससे इमारत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन लड़कियों की पढ़ाई को कितना नुकसान पहुंचा, उनको वापस स्कूल पहुंचने में कितना समय लगेगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.

स्कूल प्रशासन ने क्या कहा

कुछ सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि स्कूल प्रशासन को रंगदारी के लिए पत्र मिले थे. हालांकि स्थानीय लोगों ने इससे साफ इनकार किया है. वाना वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता ने कहा, “स्कूल पर हमला करने वाले लोग वजीरिस्तान के लोगों को शिक्षा और विकास से दूर रखना चाहते हैं. हालांकि, इससे हम हतोत्साहित नहीं होंगे और हम नई पीढ़ी को तालीम देने जारी रखेंगे.”

प्रवक्ता ने कहा कि उनके संगठन को “लगभग एक महीने पहले” एक आतंकवादी समूह से एक पत्र मिला था जिसमें उनसे पैसों की मांग की गई थी. प्रवक्ता ने बताया कि कुछ दिनों बाद, हमारे कार्यालय में एक और पत्र भेजा गया, जिसमें 10 मिलियन रुपये की मांग की गई.”

एसोसीएशन ने जोड़ा अफगान कनेक्शन

इस हमले का अफगानिस्तान से कनेक्शन हो सकता है इस तरफ इशारा करते हुए एक सदस्य ने कहा कि “हमें अफगान नंबरों से धमकी भरे कॉल आने लगे, जिसमें जबरन वसूली की मांग की गई.” सदस्य ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन को बताया गया था कि स्थानीय तालिबान गुटों से मांगें आ रही थीं. उन्होंने कहा, “हमने स्थानीय स्तर पर इन आतंकवादी समूहों तक पहुंचने की कई कोशिश की लेकिन असफल रहे.”

जिला सरकार ने क्या कहा

इन हमलों पर जिला सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि तालिबान गुट इलाके में स्थानीय व्यापारियों से जबरन वसूली कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “जो लोग भुगतान करने से इनकार करते हैं उन्हें निशाना बनाया जाता है, उनके घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है या मार डाला जाता है.” उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में कई व्यापारियों का अपहरण और हत्या कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क| अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो आरोपी पकड़े गए — भारत संपर्क| *बड़ी सौगात:– ग्रामीणों की वर्षों मांग हुई पूरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क| श्रीलंका-बांग्लादेश से लेकर नेपाल तक… छोटे देशों में आखिर क्यों सरकारें खो देती हैं… – भारत संपर्क