एस्केलेटर में फंसा बच्ची का पैर, फिर जो हुआ देखकर कांप जाएगी रूह VIDEO | Little girl…

0
एस्केलेटर में फंसा बच्ची का पैर, फिर जो हुआ देखकर कांप जाएगी रूह VIDEO | Little girl…
एस्केलेटर में फंसा बच्ची का पैर, फिर जो हुआ देखकर कांप जाएगी रूह-VIDEO

बच्ची का पैर एस्केलेटर में फंसाImage Credit source: Instagram/farhan.safdar.01

आजकल बड़ी-बड़ी इमारतों या मॉल आदि में लिफ्ट और एस्केलेटर का होना आम बात है. अगर इमारतें बहुत ऊंची हों तो वहां आमतौर पर लिफ्ट ही लगाए जाते हैं, लेकिन मॉल या फिर रेलवे स्टेशन या मेट्रो स्टेशनों पर एस्केलेटर ही ज्यादातर देखने को मिलते हैं. हालांकि ये जितने सुविधाजनक होते हैं, उतने ही खतरनाक भी होते हैं. अगर गलती से हाथ या पैर फंस जाए तो फिर लेने के देने पड़ जाते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐसी की एक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.

दरअसल, एक छोटी बच्ची अपने घरवालों के साथ मॉल गई हुई थी और वहां एस्केलेटर से नीचे उतर रही थी. इस दौरान वह एस्केलेटर के ऊपर चढ़कर मस्ती करने लगी, लेकिन इसी बीच अचानक उसका पैर फंस गया, जिसके बाद तो अफरा-तफरी मच गई. बच्ची की मां ने एस्केलेटर के अंदर से उसका पैर निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन निकाल नहीं पाई. ऐसे में मॉल में जोकर का काम कर रहे एक कर्मचारी ने जल्दी से आकर एस्केलेटर को रोक दिया, जिसके बाद वहां मॉल के दूसरे कर्मचारी भी पहुंच गए और काफी मशक्कत के बाद बच्ची के पैर को एस्केलेटर के अंदर से निकालने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें

देखिए वीडियो

बताया जा रहा है कि बाद में बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. फिलहाल वह रिकवरी मोड में है. इस घटना का चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर farhan.safdar.01 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 मिलियन यानी 20 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘एस्केलेटर पर सावधानी बरतने की जरूरत होती है’, तो कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो उस जोकर की तारीफ कर रहे हैं, जिसने जल्दी से आकर एस्केलेटर को रोक दिया था, जिससे बच्ची को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…