बैसाखी पर देसी लुक को दीजिए ट्विस्ट, फ्यूजन आउटफिट में मिलेगा कमाल का स्टाइल

0
बैसाखी पर देसी लुक को दीजिए ट्विस्ट, फ्यूजन आउटफिट में मिलेगा कमाल का स्टाइल
बैसाखी पर देसी लुक को दीजिए ट्विस्ट, फ्यूजन आउटफिट में मिलेगा कमाल का स्टाइल

इस बैसाखी पर खुद को दे फ्यूजन लुक Image Credit source: instagram

बैसाखी केवल एक त्यौहार नहीं है बल्कि प्यार, रंगों और परंपरा का मेल है. इस दौरान पंजाब और हरियाणा में तो जबरदस्त धूम होती ही है, इसके अलावा पूरी दुनिया में बसे हुए हर पंजाबी के लिए ये दिन खास होता है. फेस्टिवल के मौके पर ज्यादातर लोग ट्रेडिशनल आउटफिट ही चुनते हैं, लेकिन बैसाखी पर फ्यूजन आप फ्यूजन लुक क्रिएट कर सकते हैं. फ्यूजन आउटफिट्स न सिर्फ ट्रेडिशन से जुड़े रहने का मौका देते हैं, बल्कि आपको ट्रेंडी और यूनिक भी बनाते हैं. तो इस बार कुछ नया ट्राई करें. रंगों के साथ खेलें, आउटफिट्स को मिक्स-मैच करें और इस बैसाखी को यादगार बनाएं.

फैशन में हमेशा ही चेंज आते रहते हैं और हर बार कुछ नया क्रिएट किया जाता है तो वहीं कई बार पुराने स्टाइल को ही नया लुक दिया जाता है. इसी तरह से फ्यूजन आउटफिट भी डिजाइन किए जाते हैं जो ट्रेडिशनल और वेस्टर्न का कॉम्बिनेशन होते हैं. तो चलिए देख लेते हैं कुछ आउटफिट्स डिजाइन, कलर्स, एसेसरीज के आइडिया, जिससे मिलेगा आपको फेस्टिव परफेक्ट लुक.

इंडो-वेस्टर्न साड़ी स्टाइल

साड़ी हमेशा से ही ट्रेडिशनल आउटफिट माना जाता है और इस बैसाखी पर अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं तो थोड़े फ्यूजन ट्विस्ट के साथ, साड़ी को मॉडर्न बेल्ट के साथ स्टाइल करें और इसके साथ ऑफ-शोल्डर या वन-स्लीव ब्लाउज़ चुनें. यह लुक खास मौकों के लिए परफेक्ट है और आपकी फोटो में भी यूनिक लगेंगी. इसके अलावा आप प्री-ड्रेप्ड रफल साड़ी वियर कर सकती हैं जो काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं.

क्रॉप टॉप और धोती पेंट्स-स्कर्ट का कॉम्बो

लेडीज के लिए धोती पैंट्स और स्कर्ट आजकल फ्यूजन ट्रेंड में शामिल हो गया हैं. इन्हें आप शॉर्ट कुर्ता या क्रॉप टॉप के साथ पहन सकती हैं. अगर आप बैसाखी के डांस में हिस्सा लेने वाली हैं, तो यह लुक आपको स्टाइल और कंफर्ट दोनों देगा. रंग-बिरंगे या प्रिंटेड फैब्रिक इस मौके पर खूब जंचते हैं. जिससे एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक भी मिलता है.

कुर्ता-टॉप विद प्लाजो या बेल-बॉटम जींस

महिलाओं के लिए कुर्ता एक सदाबहार परिधान है, लेकिन जब इसे प्लाजो या डेनिम जीन्स के साथ पहना जाता है तो यह एक मॉडर्न टच देता है. बैसाखी के मौके पर आप ब्राइट कलर्स जैसे येलो, ऑरेंज या पिंक कुर्ता चुन सकती हैं और उसे बेल-बॉटम प्लाजो या हाई-वेस्ट जीन्स के साथ पहन कर खुद को फ्यूजन लुक दे सकती हैं.

एसेसरीज से करें स्टाइल में चार चांद

फ्यूजन लुक को पूरा करने के लिए एसेसरीज का बड़ा रोल होता है. लड़कियां के लिए बड़े झुमके, चूड़ियां और पोटली बैग लुक यूनिक आइडिया है. पारंपरिक मांगटीका को हल्के हेयर स्टाइल और वेस्टर्न गाउन या लॉन्ग ड्रेस के साथ ट्राय करें.

पुरुषों के लिए कुर्ता-जैकेट फ्यूजन

पुरुषों के लिए बैसाखी पर ट्रेडिशनल कुर्ता पायजामा तो क्लासिक है ही, लेकिन अगर आप इसे नेहरू जैकेट या स्टाइलिश शॉर्ट कोटी के साथ ट्राई करेंगे तो आपको एक यूनिक फ्यूजन स्टाइल मिलेगा. पेस्टल कलर्स या मिरर वर्क वाली जैकेट आपके फ्यूजन लुक को और अट्रैक्टिव बनाते हैं. आप चाहें तो कुर्ते को डेनिम जैकेट या बेल्ट के साथ पहन सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Madhuri Dixit Affair: इस क्रिकेटर संग जुड़ा था माधुरी दीक्षित का नाम, रईसी में… – भारत संपर्क| Viral Video: स्टेज पर डांस के दौरान तिलमिला गया दूल्हा, मेहमानों के सामने दुल्हन का…| भारत आना चाहते हैं इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, ट्रंप के टैरिफ को लेकर कही ये बात – भारत संपर्क| गाजीपुर के 102 स्कूल बाढ़ में डूबे, 150 गांव हुए जलमग्न; खतरे के निशान से ऊ… – भारत संपर्क| डकैती की प्लानिंग फेल, CSP लूटकांड का खुलासा… सारण में 3 बदमाश गिरफ्तार,…