Raksha Bandhan पर बहन को दें स्मार्टफोन, 10 हजार से कम में बन जाएगा काम | Raksha… – भारत संपर्क

0
Raksha Bandhan पर बहन को दें स्मार्टफोन, 10 हजार से कम में बन जाएगा काम | Raksha… – भारत संपर्क
Raksha Bandhan पर बहन को दें स्मार्टफोन, 10 हजार से कम में बन जाएगा काम

Raksha Bandhan Gift For Sister

अगर आप अपनी बहन के लिए रक्षा बंधन का गिफ्ट लेना चाहते हैं और बजट कम है तो परेशान ना हों. वैसे अगर किसी को गिफ्ट देना होता है तो उसकी जरूरत को देखते हुए देना चाहिए. आज के समय में स्मार्टफोन सभी की जरूरत है. अगर आप चाहें तो अपनी बहन को स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको बजट से बाहर भी जाना नहीं पड़ेगा. यहां हम आपको 10 हजार से कम में आने वाले शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे.

Samsung Galaxy M14

अगर आप सैमसंग का फोन खरीदना चाहते हैं तो कंपनी के बजट रेंज में आने वाले Samsung Galaxy M14 की तरफ जा सकते हैं. ये स्मार्टफोन कई फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है. Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है. कंपनी इस फोन के साथ 4 Year Security Update भी देती है. इस फोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 37 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 8,798 रुपये में खरीद सकते हैं.

Redmi 13C

रेडमी का ये फोन आपको काफी सस्ते में मिल जाएगा. 4GB RAM, 128GB स्टोरेज वेरिएंट बहुत ही क्लासी लुक और ग्रीन कलर के साथ आता है. एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. फोटो-वीडियोग्राफी के लिए इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. वैसे इस फोन की ओरिजनल कीमत 11,999 रुपये है लेकिन आप इसे 36 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 7,699 रुपये में मिल रहा है.

ये भी पढ़ें

Lava O2

मैजेस्टिक पर्पल कलर में आने वाला ये स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. पर्पल कलर लड़कियों को पसंद भी आता है और इस फोन में तो फीचर्स भी काफी अच्छे हैं. इस फोन की कीमत की बात करें तो ये फोन आपको अमेजन पर डिस्काउंट के साथ 8,499 रुपये में मिल रहा है.

इन स्मार्टफोन के अलावा भी आपके पास कई ऑप्शन हैं अगर आप चाहें तो अपना बजट थोड़ा बढ़ा भी सकते हैं. आपको ज्यादा कीमत में और भी बेहतर ऑप्शन मिल सकते हैं.

नो कॉस्ट ईएमआई

अगर आप एक साथ इतनी पेमेंट एक साथ नहीं करना चाहते हैं तो नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का बेनिफिट ले सकते हैं. इसके लिए आपको मंथली 1 हजार रुपये से भी कम की ईएमआई पर स्मार्टफोन मिल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कहां गई देशभक्ति? युवराज सिंह-शिखर धवन, रैना पर भड़क गए भारतीय फैंस – भारत संपर्क| दुनिया के इन पावरफुल लोगों को फोन लगाकर किस गलती के लिए माफी मांग रहे बेंजामिन… – भारत संपर्क| Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने किया कमाल, जोरदार ठुमको से जमाई महफिल| UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…| वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व सम्मान हेतु ‘सियान चेतना’…- भारत संपर्क