एक दो नहीं 3 बच्चे पैदा करो मिलेंगे 50 हजार… किसने लिया ये फैसला? | bhopa… – भारत संपर्क

0
एक दो नहीं 3 बच्चे पैदा करो मिलेंगे 50 हजार… किसने लिया ये फैसला? | bhopa… – भारत संपर्क

कॉन्सेप्ट इमेज.
जहां एक और बढ़ती जनसंख्या को लेकर सरकार परिवार नियोजन अभियान चला रही है. ‘हम दो हमारे दो’, ‘छोटा परिवार सुखी परिवार’ के नारे दिए जा रहे हैं तो वहीं इससे इतर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में माहेश्वरी समाज ने जनसंख्या बढ़ाने की अनोखी पहल शुरू की है. दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले पति-पत्नी को माहेश्वरी समाज 50 हजार की FD देगा. देशभर में अपनी घटती जनसंख्या को लेकर माहेश्वरी समाज चिंतित है.
भोपाल में माहेश्वरी समाज ने जनसंख्या बढ़ाने को लेकर एक अनोखा फैसला लिया है. दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर माहेश्वरी समाज की तरफ से पति-पत्नी को 50 हजार की FD दी जाएगी. हाल ही में किशनगढ़ में हुई बैठक में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा ने ये फैसला लिया. अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा ने पिछले साल समाज का एक ऐप बनाकर डिजिटल सिस्टम से समाज के प्रत्येक परिवार को जोड़ने का काम शुरू किया था.
इसमें ये सामने आया कि देश में करीब साढ़े आठ लाख माहेश्वरी समाज की जनसंख्या है, जबकि 20 साल पहले 12 लाख से ज्यादा माहेश्वरी समाज की जनसंख्या थी. इसलिए घटती जनसंख्या ने माहेश्वरी समाज की चिंता बढ़ा दी.
FD ही नहीं, समाज देगा विशेष सम्मान
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के कार्यसमिति सदस्य रमेश माहेश्वरी ने बताया कि तीसरा बच्चा पैदा करने वाले पति-पत्नी को सिर्फ FD ही नहीं दी जाएगी, बल्कि समाज में विशेष सम्मान दिया जाएगा. समाज के कार्यक्रमों में दीप प्रज्वलित भी कराया जाएगा और मंच पर जगह दी जाएगी.
सरकार चला रही परिवार नियोजन कार्यक्रम
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की कार्य समिति के सदस्य रमेश माहेश्वरी का कहना है कि माहेश्वरी समाज उद्योग जगत से जुड़ा है. समाज सेवा के काम करता है. तीर्थ स्थलों पर धर्मशाला बनवाने सहित अनेक कार्य किए गए हैं. देशवासियों की सेवा के लिए भी समाज कार्य करता है. रमेश माहेश्वरी ने कहा कि हमने अपने सर्वे में पाया कि हमारे समाज की संख्या काफी तेजी से गिरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सैलरी मांगी तो बेरहमी से पीटा, कांग्रेस विधायक पर लगा आरोप… 5 के खिलाफ के… – भारत संपर्क| सीरिया में इजराइल के बाद अमेरिका का सीक्रेट ऑपरेशन, इस संगठन के नेता और उसके बेटों को… – भारत संपर्क| जीरा Vs अजवाइन: दिखते हैं एक जैसे, पर पोषक तत्वों में बड़ा फर्क? कौन है ज्यादा…| Viral Video: ट्रैक्टर को बंदे ने जुगाड़ से बनाया रोड रोलर, सड़क पर कलाकारी देख हैरान…| NEET: वियतनाम में 4 लाख रुपये MBBS की Fees, जोहाे के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने…