’20 करोड़ दो वरना अंजाम बुरा होगा…’, तेजस्वी के करीबी सांसद संजय यादव को…

0
’20 करोड़ दो वरना अंजाम बुरा होगा…’, तेजस्वी के करीबी सांसद संजय यादव को…
'20 करोड़ दो वरना अंजाम बुरा होगा...', तेजस्वी के करीबी सांसद संजय यादव को मिली धमकी

आरजेडी सांसद संजय यादव

बिहार में आरजेडी के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है. अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन ने विदेशी नंबर से कॉल कर यह धमकी दी है. डॉन ने अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है. धमकी मिलने के बाद संजय यादव ने पटना के कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. सांसद की ओर से केस दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जोगिंदर ग्योंग हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव का निवासी है. जोगिंदर की गिनती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोस्ट वांटेड अपराधियों में होती है. जोगिंदर हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र ग्योंग का छोटा भाई भी है. जोगिंदर पर चार से अधिक राज्यों में मुकदमें दर्ज हैं. उसके ऊपर हत्या, लूट और फिरौत जैसे 30 से अधिक केस हैं.

आरजेडी सांसद की ओर से रंगदारी मांगे जाने के बाद राज्य की विपक्षी पार्टियां कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर हो गई है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि जब नेता रही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम आदमी की क्या स्थिति होगी इसे बयां नहीं किया जा सकता.हालांकि, इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है.

गोपालगंज में 53 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के गोपालगंज जिले में 53 से अधिक पुलिस अधिकारियों पर स्थानांतरण के बाद भी उनके स्थान पर आने वाले अधिकारी को केस फाइल नहीं सौंपने, कई मामलों की जांच में बाधा डालने के आरोप में मामले दर्ज किए गए हैं. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के मुताबिक, जिले के चार थानों में 53 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.

जिला पुलिस से जुड़े सूत्रों ने कहा कि यह पाया गया कि कई मामलों में जांच लटकी हुई है क्योंकि तत्कालीन जांच अधिकारियों (कुल 53) का तबादला हो गया और उन्होंने फाइलें अन्य अधिकारी को नहीं सौंपीं. सभी 53 पुलिस अधिकारियों पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…| 915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …