क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

0
क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

गिफ्टImage Credit source: Pexels

क्रिसमस आने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं.बच्चों के लिए ये अवसर बहुत सी खास होता है. स्कूल, ऑफिस, सोसाइटी और बहुत ही जगहों पर क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाता है. मार्केट और शॉपिंग मॉल इस समय बहुत ही बेहतरीन तरह से सजे होते हैं. इस समय बच्चे गिफ्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड होते हैं. स्कूल में भी बच्चों को खाने की चीज जैसे कि चॉकलेट,टॉफी या फिर कुछ गिफ्ट मिलता है.

सीक्रेट सांता से मिलने वाले अपने सीक्रेट गिफ्ट को लेकर बच्चों में बहुत ही उत्साह होता है. बच्चों के चेहरे की खुशी देखने लायक होती है. अगर आप भी अपने बच्चे को इस क्रिसमस पर सीक्रेट गिफ्ट देना चाह रहे हैं तो आज हम आपको कुछ खास और बच्चों के काम आने वाले गिफ्ट आइडिया बताने जा रहे हैं.

खिलौने और गेम्स

छोटे बच्चों के लिए खिलौने हमेशा एक शानदार गिफ्ट होते हैं.जिन्हें देखते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. आप बच्चों को ऐसे खिलौने गिफ्ट कर सकते हैं, जो मानसिक और शारीरिक विकास में उनकी मदद करें. पजल्स जैसे कई तरह के खिलौने. अगर बच्चा 10 साल या इससे बड़ा है तो बैट बॉल, बैडमिंटन और वॉलीबॉल आप उन्हें गिफ्ट में दे सकते हैं.

किताबें

बच्चों के लिए किताबें एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकती हैं, क्योंकि पढ़ाई मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाती है. छोटे बच्चों के लिए चित्रों वाली किताबें और बड़े बच्चों के लिए कहानी वाली किताबें, जिनसे वह कुछ नई बातें सीख सकते हैं और उनमें क्रिएटिविटी बड़े. बच्चे की किताबें पढ़ने की आदत उनके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है.

कला से जुड़े तोहफे

बच्चों को ड्राइंग और पेंटिंग करना बहुत पसंद होता है.ऐसे में आप उनके इस इंट्रेस्ट को और बढ़ा सकते हैं. रंगीन पेंसिल, वॉटर कलर, ड्राइंग बुक और इससे जुड़ी कई चीजें गिफ्ट कर सकते हैं. इससे उनकी कला को और निखारने में मदद मिलेगी. साथ ही ये सब चीजें देखर उन्हें अच्छा भी लगेगा.

टेडी बियर और डॉल्स

छोटे बच्चों को अक्सर प्यारे टेडी बियर, डॉल्स और कार जैसे कई खिलौने बहुत पसंद होते हैं. इसलिए आप उन्हें ये भी गिफ्ट कर सकते हैं.आपको मार्केट या ऑनलाइन बच्चे की उम्र के मुताबिक स्कूटर, बैलेंस बाइक, राइडिंग कार और बहुत से खिलौने मिल जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान| तो 2023 में ही मथियास बो की दुल्हनिया बन गई थीं तापसी पन्नू, एक साल तक क्यों… – भारत संपर्क| *बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क