Go Digit IPO: विराट अनुष्का की होगी मोटी कमाई, क्या आपने भी…- भारत संपर्क

0
Go Digit IPO: विराट अनुष्का की होगी मोटी कमाई, क्या आपने भी…- भारत संपर्क
Go Digit IPO: विराट-अनुष्का की होगी मोटी कमाई, क्या आपने भी किया इस आईपीओ में निवेश

Go Digit IPO: विराट-अनुष्का की होगी मोटी कमाई, क्या आपने भी किया इस आईपीओ में निवेश

बेंगलुरु की इंश्योरेंस टेक स्टार्टअप कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ आज से निवेशकों के लिए खुल गया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 2,615.65 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी निवेश किया है. आईपीओ की लिस्टिंग पर विराट-अनुष्का की मोटी कमाई होना तो तय ही है. अगर आप भी आईपीओ से कमाई करना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे और कितना आईपीओ में निवेश कर सकते हैं.

कितना तय किया प्राइस बैंड?

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 258 रुपये से लेकर 272 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1,125 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करने वाली है. वहीं 1,489.65 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचें जाएंगे. इस आईपीओ में कंपनी ने 55 शेयरों का एक लॉट तय किया है. ऐसे में रिटेल निवेशक कम से कम 14,960 रुपये और मैक्सिमम 13 शेयरों का लॉट यानी 1,94,480 रुपये निवेश कर सकते हैं.

कब होगी लिस्टिंग?

गो डिजिट के आईपीओ में रिटेल निवेशक 15 मई से 17 मई 2024 के बीच निवेश कर सकते हैं. वहीं शेयरों का अलॉटमेंट 21 मई को होगा. जिनका आईपीओ लिस्टिंग में नाम नहीं होगा उन्हें रिफंड 22 मई को मिल जाएगा. डीमैट खाते में शेयरों को 22 मई को ट्रांसफर कर दिया जाएगा. शेयरों की लिस्टिंग 23 मई को होगी. इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी और हाई नेट इंडिविजुअल्स के लिए 15 फीसदी हिस्से को रिजर्व किया गया है.

विराट अनुष्का को मिलेगा तगड़ा रिटर्न

गो डिजिट द्वारा फाइल किए गए DRHP के मुताबिक विराट कोहली ने फरवरी 2020 में 2 करोड़ रुपये का निवेश करके कंपनी में 2,66,667 इक्विटी शेयर खरीदे थे. वहीं अनुष्का शर्मा ने 50 लाख रुपये का निवेश करके 66,667 इक्विटी शेयर खरीदा था. दोनों ने 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी ने निवेश किया था. कंपनी के ऊपर प्राइस बैंड के हिसाब से अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को 2.50 करोड़ रुपये के निवेश के बदले 9.50 करोड़ रुपये का रिटर्न मिल सकता है. ऐसे में उन्हें अपने निवेश के बदले 271 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिलने की संभावना है.

क्या है GMP का हाल?

कंपनी के जीएमपी की बात करें तो यह investorgain.com के मुताबिक यह फिलहाल 44 रुपये यानी 16.18 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में लिस्टिंग के दिन तक यह स्थिति बनी रहती है तो कंपनी के शेयर 316 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क