Goa Board SSC 10th Result 2024 घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी | Goa Board 10th…
Goa Board 10th Result 2024 घोषित कर दिया गया है
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) की ओर से बुधवार को एसएससी 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. 10वीं में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षा में लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 92.93% रहा वहीं लड़कों का पासिंग परसेंटेज 91.80% रहा. गोवा बोर्ड एसएससी परीक्षा 2024 में कुल 19557 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें कुल 9743 लड़के और 9814 लड़कियां रहीं. रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट results.gbshsegoa.net पर एक्टिव कर दिया गया है.