उत्तर प्रदेश में मिलेगा गोवा की ट्रिप का मजा, यहां पर मौजूद है खूबसूरत बीच

0
उत्तर प्रदेश में मिलेगा गोवा की ट्रिप का मजा, यहां पर मौजूद है खूबसूरत बीच
उत्तर प्रदेश में मिलेगा गोवा की ट्रिप का मजा, यहां पर मौजूद है खूबसूरत बीच

उत्तर प्रदेश का चूका बीचImage Credit source: adnankhanbabapathan

गोवा एक ऐसी जगह है जो हर बीच प्रेमी की बकेट लिस्ट में जरूर शामिल होती है या कहें कि नंबर वन पर रहती है. यहां पर समंदर की लहरें, दूर तक फैले बीच हरियाली और रंग-बिरंगी वास्तुकला जैसी कई चीजें हैं जो गोवा की तरफ पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. फिलहाल हम बात गोवा की नहीं कर रहे हैं बल्कि उत्तर प्रदेश की कर रहे हैं, क्योंकि गोवा जाने में काफी अच्छा बजट चाहिए होता है, इसलिए हर कोई यहां की ट्रिप प्लान नहीं कर पाता है. फिलहाल यूपी में ही एक ऐसी जगह है जहां पर आप बिल्कुल गोवा के बीच के नजारे ले सकते हैं और सबसे अच्छी बात ये है कि इस बीच पर आपको गोवा की तरह ज्यादा भीड़ भाड़ भी नहीं मिलेगी और आप एक सुकून भरा वक्त बिता सकते हैं.

उत्तर प्रदेश अपनी राजनीति के लिए तो हमेशा चर्चाओं में रहता ही है, इसके अलावा यहां पर घूमने के लिए भी खूबसूरत जगहें हैं. जहां घूमना आपके लिए एक बढ़िया एक्सपीरियंस होगा, फिलहाल बात कर लेते हैं उत्तर प्रदेश में मौजूद चूका बीच की, जहां पर आपको प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही एडवेंचर का मजा भी मिलेगा.

यूपी में कहां है चूका बीच?

चूका बीच उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में है. यहां पर एक खूबसूरत झील है और यहां का नजारा किसी बीच से कम नहीं है. इसलिए इस जगह को झील के नाम से ही चूका बीच नाम दिया गया है. यह झील पीलीभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज के जंगल और शारदा डैम के किनारे स्थित है. वैसे तो यह एक हिडन प्लेस है, लेकिन अब लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है.

एडवेंचर के हैं शौकीन तो करें यहां विजिट

चूका बीच पर आपको प्रकृति के खूबूसरत नजारे तो मिलेंगे ही यहां पर विजिट करना एक रोमांचक अनुभव रहेगा. दरअसल पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बारे में तो ज्यादातर लोगों को पता है और चूका बीच टाइगर रिजर्व के अंदर ही मौजूद है, इसलिए आप जंगल सफारी भी कर सकते हैं और साथ में चूका बीच भी विजिट करें. ये बीच करीब 17 किलोमीटर लंबा और दो किलोमीटर चौड़ा है. यहां पर पहुंचकर तो आपको सुकून और शांति मिलेगी ही, साथ ही रास्ते भी हरियाली से भरे हुए हैं.

झील पर बने हट से लें सनसेट के नजारे

यूपी की सबसे चर्चित झीलों में से एक चूका लेक के किनारे आपको काफी शांति मिलेगी और यहां पर साफ-सफाई भी काफी है. यहां का पानी भी काफी साफ है, जिसमें आप मछलियों को देख सकते हैं. यहां पर बने लकड़ी के हट से आप झील का नजारा ले सकती हैं. खूबसूरत सनसेट को निहार सकते हैं.

इन वन्य जीवों का कर सकते हैं दीदार

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सफारी करते वक्त आप बाघों के अलावा, बारहसिंगा, भालू, हिरण, चीतल और पक्षियों की कई प्रजातियां भी देख सकते हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व जाने का मतलब है कि आप एक साथ दो जगहों की ट्रिप प्लान कर सकते हैं जहां रोमांच भी है और प्रकृति का सुकून भी. इसके अलावा पीलीभीत से कुछ ही घंटों की दूरी पर स्थित टनकपुर में शक्तिपीठ भी मौजूद है जिसे मां पूर्णागिरी मंदिर के नाम से जाना जाता है. यहां पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है और पहाड़ों की खूबसूरती आप निहारते ही रह जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिन्धी भाषा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन- भारत संपर्क| अंकल प्लीज छोड़ दो…10 साल के बच्चे के साथ पड़ोसी करता था गंदा काम, ऐसे खु… – भारत संपर्क| खम्हार पाकुट को पर्यटन के लिए किया जाएगा विकसित, विश्राम गृह का होगा जीर्णोद्धार – भारत संपर्क न्यूज़ …| किशोरावस्था के भावनात्मक मुद्दे और उनका प्रबंधन पर एक दिवसीय…- भारत संपर्क| ये हैं सऊदी अरब में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडिया की TOP 10 फिल्में, इस… – भारत संपर्क