जेल जाना गर्व की बात…ऐसा क्या हुआ कि जज पर ही भड़के डोनाल्ड ट्रंप? | donald trump… – भारत संपर्क


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.
पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने पहुंची थीं. स्टॉर्मी डेनियल्स ने ट्रंप के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सुनवाई के बाद ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताते हुए जज पर भी कई सवाल खड़े किए. इसके अलावा उनके खिलाफ चल रहे क्रिमनल केस के प्रमुख गवाह पूर्व वकील माइकल कोहेन के आरोपों को भी उन्होंने नकार दिया. उन्होंने सुनवाई के बाद कहा मुझे फंसाया जा रहा है, मेरे ऊपर आरोप झूठे हैं, ये लोग मुझे जेल में डालना चाहते हैं.
“मुझ अपने सबूत दिखाने की इजाजत नहीं”
मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने प्रेस आर्टिकल्स को हाथ में लिए कहा कि वह मीडिया को ये दिखाना चाहते हैं, लेकिन उनको इसकी इजाजत नहीं है. जज के लगाए गए प्रतिबंध पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा, “मुझे इसकी अनुमति नहीं है, क्योंकि अगर कुछ लोगों के खिलाफ कुछ भी बताया और आप जानते हैं कि वे कुछ लोग कौन हैं, वह मुझे जेल में डाल देंगे.
जेल जाना गर्व की बात – ट्रंप
ट्रंप ने जज मर्चन पर एक तरफा सुनवाई का भी आरोप लगाए हैं. ट्रंप ने कहा, “वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं. मुझे हमारे संविधान के लिए जेल जाने पर बहुत गर्व होगा, क्योंकि वह जो कर रहा है वह बहुत असंवैधानिक है.”
ये भी पढ़ें
स्टॉर्मी डेनियल्स ने कोर्ट में दी गवाही
यौन संबंध बनाने वाले मामले में बुद्धवार को स्टॉर्मी डेनियल्स गवाही देने कोर्ट में पहुंचीं जहां उन्होंने बताया कि ट्रंप ने उनके साथ बिना प्रोटेक्शन के यौन संबंध बनाए और इसके बारे में किसी को न बताने के लिए पैसे भी दिए. उन्होंने कहा कि उनकी पहली मुलाकात ट्रंप से साल 2006 में गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान हुई थी. जिसके बाद ट्रंप उनकी ट्रंप से नजदीकियां बढ़ी. उन्होंने ये भी बताया कि ट्रंप उस वक्त शादीशुदा थे और पत्नी का पूछने पर उन्होंने बताया था कि वे अलग अलग रहते हैं. बता दें इस मामले में अदालत अब तक पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के ऊपर 10 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगा चुकी है.