इतने रुपए सस्ता हुआ सोना, करना चाहते हैं निवेश तो ना करें…- भारत संपर्क

0
इतने रुपए सस्ता हुआ सोना, करना चाहते हैं निवेश तो ना करें…- भारत संपर्क
इतने रुपए सस्ता हुआ सोना, करना चाहते हैं निवेश तो ना करें देर, ये रणनीति आएगी काम

गोल्ड (फाइल)

सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई है, गोल्ड अपने लाइफ टाइम हाई रेट को टच करने के बाद नीचे आ गया है. प्रमुख ग्लोबल करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की बढ़ती दर के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में मुनाफावसूली देखी गई, जो 66,356 प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद नीचे आ गया. अप्रैल 2024 की समाप्ति के लिए एमसीएक्स पर सोने का वायदा अनुबंध पिछले सप्ताह शुक्रवार को 65,545 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर समाप्त हुआ, जो नए हाई के मुकाबले 800 रुपए से अधिक की गिरावट को बताता है.

इस रणनीति से करें खरीदारी

कमोडिटी बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, सोना में यह गिरावट महज मुनाफावसूली है, जो अमेरिकी डॉलर में तेजी के बाद शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर को उम्मीद से अधिक गर्म यूएस सीपीआई डेटा और पीपीआई दर से समर्थन मिला. इसी वजह से ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि एमसीएक्स पर सोने का भाव आज 64,300 रुपए से 66,000 रुपए के बीच है और इस दायरे के दोनों ओर टूटने पर तेजी या मंदी का रुख माना जा सकता है. हालांकि, उन्होंने सोने के निवेशकों को मौजूदा स्तर से हर 2 प्रतिशत से 3 प्रतिशत की गिरावट पर ‘खरीदें या गिरावट’ की रणनीति बनाए रखने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें

अमेरिका से है कनेक्शन

सोने की कीमत में जारी तेजी पर लगे विराम के बारे में बताते हुए एसएस वेल्थस्ट्रीट (पूर्व में वेल्थवेव इनसाइट्स) के फाउंडर सुगंधा सचदेवा एक मीडिया बातचीत में कहते हैं कि फरवरी के लिए अमेरिकी सीपीआई और पीपीआई दर उम्मीद से अधिक गर्म होने के कारण अमेरिकी डॉलर सूचकांक एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिससे दरों में कटौती की उम्मीदें कम हो गईं. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) थोड़ा कम होने के बावजूद अनुमानित 3.1% वृद्धि की तुलना में साल-दर-साल 3.2% पर रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश के छोटे शहरों में भी तेजी से फैल रहा क्रिप्टो का…- भारत संपर्क| ईरकभट्टी के बच्चों की आँखों में लौटी चमक, बंद स्कूल में फिर…- भारत संपर्क| Monsoon Travel: दिल्ली से 100 किलोमीटर के दायरे में मौजूद ये झीलें मानसून में…| Viral Video: झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5…| रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक…- भारत संपर्क