700 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड, ये रहे…- भारत संपर्क

0
700 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड, ये रहे…- भारत संपर्क
700 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड, ये रहे फ्रेश दाम

दिल्‍ली के सर्राफा बाजार में गोल्‍ड और सिल्‍वर के दाम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं.

मिडिल ईस्ट में तनाव की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में मजबूत रुझानों को देखते हुए मंगलवार को लगातार दूसरे दिन स्थानीय दिल्ली सर्राफा बाजार में बढ़त का सिलसिला कायम रहा और सोने और चांदी की कीमतें नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. जहां वायदा बाजार में गोल्ड के दाम 72700 रुपए के करीब हैं. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत 160 रुपए की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में गोल्ड और सिल्वर कीमतें दिल्ली में कितनी हो गई हैं.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 700 रुपए बढ़कर 73,750 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. सोमवार को यह 73,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी की कीमत 800 रुपए उछलकर 86,500 रुपए प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 73,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है, जो पिछले बंद भाव से 700 रुपए की तेजी को दर्शाता है.

इंटरनेशनल मार्केट में कितने हुए दाम

इंटरनेशनल मार्केट कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,370 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 15 डॉलर अधिक है. पिछले सप्ताह इज़राइल पर ईरान के हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच सुरक्षित संपत्ति की मांग बढ़ने से सोने में तेजी आई. गांधी ने कहा कि निवेशकों का ध्यान संभावित जवाबी हमले की ओर गया, जिससे दोनों देशों के बीच पूर्ण युद्ध शुरू होने का खतरा बढ़ सकता है. इससे सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सर्राफा की मांग बढ़ी है. चांदी भी बढ़त के साथ 28.40 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई. पिछले कारोबार में यह 28.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी. इसके अलावा निवेशक पिछले सप्ताह उम्मीद से अधिक महंगाई के आंकड़ों के बाद मंगलवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के भाषण का इंतजार करेंगे, जो मॉनेटरी पॉलिसी दृष्टिकोण पर अधिक जानकारी प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें

वायदा बाजार में सोना महंगा, चादी हुई सस्ती

इस बीच, एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने का सबसे अधिक कारोबार वाला जून अनुबंध 392 रुपए की तेजी के साथ 72,669 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. दिन में कारोबार के दौरान यह 72,927 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चस्तर पर पहुंच गया. हालांकि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी का मई अनुबंध 159 रुपए की गिरावट के साथ 83,692 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष, साथ ही कमोडिटी और करेंसी में रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स पर सोने में उछाल आया, जबकि कॉमेक्स पर सोना रातोंरात बढ़त के साथ 2,370 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. उन्होंने कहा कि आगे जाकर जब तक भू-राजनीतिक तनाव बना रहता है और बढ़ता रहता है, तब तक सोने के प्रति धारणा में तेजी बनी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ के युवा उद्योगपतियों और सामाजिक महिलाओं को प्रदेश के कई नगरों में मिला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिम बिना जाए पेट हो जाएगा अंदर, घर पर करें ये पांच एक्सरसाइज| सड़क पर खड़ी ट्रक से बाइक की हुई टक्कर, चालक घायल, ट्रक चालक गाड़ी छोड़ हुआ फरार – भारत संपर्क न्यूज़ …| *प्रियंवदा सिंह जूदेव बनी राज्य महिला आयोग की सदस्य, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| आर्मी बेस वर्कशॉप में बड़ा हादसा, कर्मचारी पर गिरा बोफोर्स तोप का भारी भरकम… – भारत संपर्क