Gold becomes cheaper by rs 350 know what is the latest price…- भारत संपर्क

0
Gold becomes cheaper by rs 350 know what is the latest price…- भारत संपर्क

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 350 रुपए की गिरावट के साथ 72,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 83,500 रुपए प्रति किलो पर अपरिवर्तित रही.

इतना रुपया सस्ता हुआ सोना

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशों में नरमी के रुख के बीच दिल्ली में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा जो पिछले बंद भाव से 350 रुपए कम है. अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,297 डॉलर प्रति औंस पर रहा जो पिछले बंद भाव से सात डॉलर कम है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती में अभी समय लगने की चिंता के कारण शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई. ब्याज दर में कमी में देरी का कारण मुद्रास्फीति जोखिम का बरकरार रहना है. इसके अलावा, इजराइल और हमास के बीच संभावित युद्ध विराम के बाद निवेश के लिए सुरक्षित पनाहगाह माने जाने वाली परिसंपत्ति में गिरावट जारी है.

हालांकि, चांदी मामूली बढ़त के साथ 26.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. पिछले सत्र में यह 26.45 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि आंकड़ों के मोर्चे पर, अमेरिकी उपभोक्ता विश्वास उम्मीद से कम रहा, जबकि अमेरिकी साप्ताहिक बेरोजगारी दावे और कारखाना ऑर्डर अधिक रहे. इससे सर्राफा कीमतों पर दबाव पड़ा.

किस शहर में कितना है दाम?

अब हम अगर देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के दाम देखें तो 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम अलग-अलग हैं. इसे आप एक टेबल में देख सकते हैं. यह जानकारी गुट रिटर्न्स पर मौजूद डेटा के आधार पर दिखाई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh  News: मारवाड़ी ब्राम्हण महिला समिति ने किया शानदार गरबा का आयोजन, माता के… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर सेंद्रीमुंडा के ढोढ़ीलोंगरा…- भारत संपर्क| साइट से एंगल और सरिया की चोरी- भारत संपर्क| मातारानी के जयकारे से गूंज रहा अंचल, श्रद्धालुओं में दिख…- भारत संपर्क| भोपाल में चल रही थी ड्रग्स फैक्ट्री, 1800 करोड़ रुपए का माल जब्त, 2 लोग गिर… – भारत संपर्क