गोल्ड हुआ सस्ता तो चांदी में आया उबाल, यहां देखें कितने हुए…- भारत संपर्क

0
गोल्ड हुआ सस्ता तो चांदी में आया उबाल, यहां देखें कितने हुए…- भारत संपर्क
गोल्ड हुआ सस्ता तो चांदी में आया उबाल, यहां देखें कितने हुए दाम

दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिली है.

अब तक के लाइफ टाइम हाई को छूने के बाद इंटरनेशनल मार्केट में कमजोरी के रुख की वजह से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव गिरावट देखने को मिली. जबकि चांदी के दाम में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. अगर बात भारतीय वायदा बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर गोल्ड का जून कांट्रैक्ट शुरू हो चुका है.

जिसमें गोल्ड ने लाइफ टाइम हाई को छुआ था. वैसे अप्रैल कांट्रैक्ट एक दिन पहले ही खत्म हुआ है. जिसके दाम 70 हजार रुपए के करीब पहुंच गए थे. लेकिन जून कांट्रैक्ट 69 हजार रुपए के लेवल को पार कर गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड के दाम कम होने के बाद कितने हो गए हैं. जबकि वायदा बाजार में गोल्ड के दाम किस नए लेवल पर पहुंच गया है.

दिल्ली में सोना हुआ सस्ता

देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिली. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गोल्ड की कीमत 50 रुपए की गिरावट के साथ 68,370 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 68,420 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में अच्छी तेजी देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 430 रुपए की तेजी के साथ 79,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 78,570 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. विदेशी बाजारों में, कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,255 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से दो डॉलर कम है. हालांकि, चांदी की कीमतें 25.55 डॉलर प्रति औंस पर ऊंची थीं. इसका पिछला बंद भाव 25.13 डॉलर प्रति औंस था.

ये भी पढ़ें

वायदा बाजार में गोल्ड की कीमत

वहीं दूसरी ओर देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में गोल्ड के दाम जून कांट्रैक्ट नए लेवल पर पहुंच गए. कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड की कीमत 69 हजार रुपए के लेवल को पार कर गई है. मौजूदा समय रात 9 बजकर 21 मिनट पर गोल्ड की कीमत 407 रुपए की तेजी के साथ 68,738 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है. कारोबारी सत्र के दौरान जून कांट्रैक्ट का गोल्ड 69,139 रुपए के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत 1400 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है और दाम 76,936 रुपए पर पहुंच गए हैं. कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमत 77,111 रुपए पर पहुंच गई.

क्या कहते हैं जानकार

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, सौमिल गांधी ने कहा कि पिछले सत्र में लाइफ टाइम पर पहुंचने के बाद, मंगलवार को सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई, क्योंकि व्यापारियों ने ठोस अमेरिकी विनिर्माण आंकड़ों के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को कम करने के फैसले पर संदेह करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बीच, अमेरिकी डॉलर सूचकांक पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिससे कीमती धातु की कीमतों पर भी असर पड़ा.

गांधी ने कहा, आगे जाकर, व्यापारियों का अनुमान है कि सर्राफा की कीमतें सकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ ऊपरी सीमा में मजबूत होंगी और कॉमेक्स हाजिर सोने के भाव के 2,270 डॉलर के स्तर को पार करने के बाद तेजी का रुख फिर से शुरू हो जाएगा. एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष जतीन त्रिवेदी ने कहा कि अंतर्निहित रुख सकारात्मक बना हुआ है, जो पश्चिम एशिया में चल रहे भू-राजनीतिक तनाव और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से समर्थित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क