Gold in Phone: कबाड़ नहीं है पुराना मोबाइल, फोन में होती है सोने जैसी बेशकीमती… – भारत संपर्क

0
Gold in Phone: कबाड़ नहीं है पुराना मोबाइल, फोन में होती है सोने जैसी बेशकीमती… – भारत संपर्क
Gold in Phone: कबाड़ नहीं है पुराना मोबाइल, फोन में होती है सोने जैसी बेशकीमती चीजें!

फोन में कितना सोना होता है?Image Credit source: Microsoft Designer

स्मार्टफोन का शौक ऐसा है कि लोग नया फोन खरीदने के बाद कुछ ही टाइम में पुराने फोन से बोर हो जाते हैं. हर उम्र का व्यक्ति आज फोन चला रहा है, कुछ लोगों की जरूरत है तो कुछ लोगों को फोन की ऐसी आदत पड़ गई है कि एक पल भी फोन से दूरी बर्दाश्त नहीं है. बेशक आप सालों से फोन चला रहे होंगे लेकिन शायद आप भी इस बात से अनजान होंगे कि फोन में सोने जैसी कई बेशकीमती चीजें लगी होती हैं.

चौंक गए, लेकिन ये सच है. कुछ सालों पहले एक रिपोर्ट से पता चला था कि हर आईफोन में चांदी, सोना, प्लेटिनम, कांसा और पैलेटिनम होता है. फोन में लगी ये कीमती चीजें समय के साथ और भी कीमती होती जाएंगी.

फोन में लगी होती हैं ये कीमतें चीजें

ये भी पढ़ें

आईफोन में लगभग 0.34 ग्राम चांदी, 0.034 ग्राम सोना, 15 ग्राम तांबा, 0.015 ग्राम पैलेटिनम और 25 ग्राम एल्युमिनियम लगा होता है. फोन को तैयार करने में प्लास्टिक के अलावा कांच और भी कई तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है.

जिस फोन को आप पुराना समझकर घर के किसी कोने में यूं ही फेंक देते हैं वो बड़े ही काम की चीज है. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र था कि मुश्किल से 10 प्रतिशत फोन में लगी कीमती चीजें निकाली जाती हैं. इसके अलावा 10 लाख फोन से लगभग 34 किलो सोना, 350 किलो चांदी, 16 टन तांबा, और 15 किलो पैलेटिनम निकाला जा सकता है.

सोने की मात्रा?

पुराना फोनसे सोना निकालना आसान बात नहीं है, ये प्रक्रिया काफी जटिल है. फोन में सोने की मात्रा बहुत ही ज्यादा कम होती है, ऐसे में सोने की ज्यादा मात्रा के लिए बहुत सारे स्मार्टफोन्स की जरूरत होगी. यह आसान नहीं है क्योंकि फोन से सोना निकालने का काम आप घर पर नहीं कर सकते, ये काम कोई प्रोफेशनल ही कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रात-रात भर पार्टी, डेटिंग… युवराज सिंह ने कैसे छुड़ाई अभिषेक शर्मा की ये … – भारत संपर्क| कलेक्टर ने की सुशासन तिहार के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा- भारत संपर्क| गर्मी में भी वजन नहीं घट रहा हैं तो इसका कारण हो सकती हैं ये गलतियां| TS Telangana Inter Results 2025: तेलंगाना बोर्ड इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर का…| छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …