Gold Investment: लगातार गिर रहे सोने के दाम, क्या ये है…- भारत संपर्क

0
Gold Investment: लगातार गिर रहे सोने के दाम, क्या ये है…- भारत संपर्क
Gold Investment: लगातार गिर रहे सोने के दाम, क्या ये है निवेश का सही समय?

लगातार गिर रहे सोने के दाम, क्या ये है निवेश का सही समय?

सोने की कीमतों में में पिछले चार कारोबारी दिन में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. MCX पर सोना घटकर 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ चुका है और हर दिन इसके दाम में गिरावट हो रही है. हालांकि 16 अप्रैल को MCX पर Gold 74 हजार रुपये के करीब पहुंचा था, जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल था. वहीं चांदी का दाम भी रिकॉर्ड स्तर पर था. सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी के बाद गिरावट का सिलसिला जारी है. ऐसे में क्या ये निवेश का सही समय है, आइए जानते हैं.

क्या है आज सोने का हाल?

25 अप्रैल को MCX पर सोना-चांदी के भाव में आज भी गिरावट आई है. MCX पर गोल्ड गुरुवार को 290 रुपए की गिरावट के साथ 70778 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला और सुबह 9.35 तक 70760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इस दौरान सोने के दाम 70630 तक भी गए. वहीं चांदी 350 रुपए की गिरावट के साथ 81884 रुपए पर कारोबार कर रही है.

कई केंद्रीय बैंक गोल्ड में कर रहे निवेश

बाजार जानकारों के मुताबिक, गोल्ड में बुलिश ट्रेंड के जारी रहने की उम्मीद है. गोल्ड को केंद्रीय बैंकों की तरफ से सोने की खरीदारी से सपोर्ट मिल रही है. खासकर एशिया और उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंक गोल्ड खरीद रहे हैं. कई बड़ी ब्रोकरेज फर्म को भी गोल्ड में बुल रन जारी रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि डॉलर में कमजोरी और यील्ड में गिरावट से सोने को सपोर्ट मिलेगा. इकोनॉमिक और जियोपॉलिटिकल रिस्क बढ़ने से भी हेजिंग की डिमांड बढ़ रही है.

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में गोल्ड शामिल करने की सलाह दी है. उसने कहा है कि आर्थिक अनिश्चितता और जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच निवेश के सुरक्षित माध्यम के रूप में सोने की बड़ी भूमिका रहती है.

अमेरिकी आंकड़ों पर रहेगी नजर

जानकारों की मानें तो गोल्ड की कीमतें अब स्टेबल देखने को मिल रही है. उसका प्रमुख कारण गुरुवार को अमेरिकी जीडीपी डेटा और शुक्रवार को महंगाई के आंकड़ें आने वाले हैं. ताकि समझा जा सके कि आखिरी अमेरिकी फेडरल रिजर्व की जून के महीने में पॉलिसी रेट कट करेगा या नहीं. ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च (कमोडिटी एंड करेंसी) के उपाध्यक्ष प्रणव मेर का कहना है कि मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज पीएमआई में कमजोर वृद्धि से यह उम्मीद पैदा हुई है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था धीमी हो सकती है.

क्या 70 हजार के नीचे जाएंगी कीमतें?

एचडीएफएसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी करेंसी के हेड अनुज गुप्ता के मुताबिक, फेड रेट में कटौती ना होने की संभावना की वजह से ही गोल्ड की कीमत में गिरावट का माहौल तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि गोल्ड के दाम में गिरावट जारी है. जिसके 70 हजार रुपए के नीचे भी जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो 69500 रुपए का लेवल अहम हो जाएगा. अगर ये लेवल भी टूटता है तो दाम 68,500 से 68,800 रुपए पर भी पहुंच सकते हैं.

रिकॉर्ड लेवल से 3300 रुपए सस्ता हुआ सोना

वैसे गोल्ड के दाम रिकॉर्ड लेवल से काफी नीचे आ चुके हैं. एमसीएक्स के आंकड़ों के अनुसार गोल्ड की कीमत ने 12 अप्रैल को 73,958 रुपए के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई थी. आज गोल्ड के दाम 70,778 रुपए पर पहुंच गए. इसका मतलब है कि एक हफ्ते में सोने में 3,3327 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री साय ने पीकू द वाटर गार्जियन मॉडल का किया लोकार्पण – भारत संपर्क न्यूज़ …| बुरहानपुर में हुई बाघ की मौत, 8 डॉक्टर्स की टीम ने किया पोस्टमार्टम – भारत संपर्क| भारत-पाकिस्तान के मैच में उतरेंगी ये 5 खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स – भारत संपर्क| भारत 1600 सालों तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था और इसमें अग्र समाज की बड़ी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अब दिल्ली यूनिवर्सिटी से भी ले सकेंगे एक साथ दो डिग्री, जान लें DU का नया नियम