न्यूयॉर्क ही नहीं नई दिल्ली में भी बनाया गोल्ड ने रिकॉर्ड,…- भारत संपर्क

0
न्यूयॉर्क ही नहीं नई दिल्ली में भी बनाया गोल्ड ने रिकॉर्ड,…- भारत संपर्क
न्यूयॉर्क ही नहीं नई दिल्ली में भी बनाया गोल्ड ने रिकॉर्ड,…- भारत संपर्क
न्यूयॉर्क ही नहीं नई दिल्ली में भी बनाया गोल्ड ने रिकॉर्ड, इतने हो गए दाम

देश की राजधानी दिल्‍ली में गोल्‍ड के दाम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं.

जहां एक ओर इंटरनेशनल मार्केट यानी न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में गोल्ड की कीमतों के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. वहीं दूसरी ओर नई दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने के भाव रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए. वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतों में 1000 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला और दाम 68,400 रुपए प्रति दस ग्राम क्रॉस कर गए. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड के दाम में कितना इजाफा देखने को मिला और कितने दाम हो गए?

दिल्ली में सोने और चांदी के भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इंटरनेशल मार्केट में सोने की कीमतों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ल के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 1,070 रुपए के उछाल के साथ 68,420 रुपए प्रति 10 ग्राम के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 67,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,120 रुपए की तेजी के साथ 78,570 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती के करीब पहुंच रहा है जिससे सर्राफा कीमतों में बढ़ोतरी को रफ्तार मिल रही है. इसके अतिरिक्त चीन की मजबूत मांग भी सोने की कीमतों में वृद्धि का कारण बन रही है.

ये भी पढ़ें

एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने के जून अनुबंध का भाव 978 रुपए चढ़कर 68,679 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी के मई अनुबंध का भाव 763 रुपए की तेजी के साथ 75,811 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया. विदेशी बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोने की कीमतें 2,265.73 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक चढ़ गईं और अंतिम बार इसका भाव 2,257.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया.

क्या कहते हैं जानकार

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में ईबीजी – कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च डिपार्टमेंट के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा कि विदेशी वायदा में सोना 2,280 डॉलर प्रति औंस से ऊपर और एमसीएक्स वायदा में 69,487 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है, क्योंकि अमेरिकी वृद्धि के आंकड़े उम्मीद से बेहतर हैं और महंगाई 2.5 फीसदी से ऊपर है, जो फेडरल रिजर्व की जून बैठक में ब्याज दर में अपेक्षित कटौती के बारे में चिंता पैदा करता है.

उन्होंने कहा कि डॉलर इंडेक्स स्थिर कारोबार कर रहा है क्योंकि ईस्टर की छुट्टियों के कारण आज कई बाजार बंद हैं. चांदी भी बढ़त के साथ 25.13 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. पिछले सत्र में यह 24.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था. बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान में एसोसिएट उपाध्यक्ष बुनियादी मुद्रा एवं जिंस प्रवीण सिंह ने कहा कि इसके अलावा, सोमवार को मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स (पीएमआई) सहित प्रमुख अमेरिकी आंकड़े जारी किए जाएंगे, जो फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के दृष्टिकोण को आगे की दिशा प्रदान करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अधिवक्ता आशीष मिश्रा पर हमला, SDM कार्यालय के बहुचर्चित बाबू,…- भारत संपर्क| ‘सुनाई देती हैं आवाजें…जेल में बंद तांत्रिक भूतों से करवा रहा परेशान’, FI… – भारत संपर्क| IND vs ZIM Live Score, 2nd T20I: जिम्बाब्वे के पास इतिहास रचने का मौका, क्य… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में हुए शामिल,…- भारत संपर्क| खुश हो जाइए, इंडियन 2 की रिलीज से 6 दिन पहले कमल हासन ने इंडियन 3 पर बड़ी बात कह… – भारत संपर्क