दिल्ली में गोल्ड के दाम में इजाफा, इतने हो गए हैं 24 कैरेट…- भारत संपर्क
वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में इजाफा देखने को मिला है और कीमतें नए लेवल पर पहुंच गई है. वहीं दूसरी ओर देश के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमत में तेजी देखने को मिली है. अगर बात विदेशी बाजारों की करें तो न्यूयॉर्क में भी गोल्ड की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. एक बार फिर से दाम 2200 डॉलर प्रति ओंस के पार कर गए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर नई दिल्ली से न्यूयॉर्क तक गोल्ड के दाम कितने हो गए हैं.
दिल्ली सर्राफा बाजार में कितने हुए दाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 150 रुपए की तेजी के साथ 67,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 250 रुपए की गिरावट के साथ 77,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक, सौमिल गांधी ने कहा, दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव (24 कैरेट) 67,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था, जो पिछले बंद भाव से 150 रुपए की मजबूती दर्शाता है.
इंटरनेशनल मार्केट में कितना हुआ सोना
अगर बात इंटरनेशनल मार्केट की करें तो गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में गोल्ड फ्यूचर 12.40 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,211.60 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट के दाम करीब 11 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,189.41 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. चांदी की बात करें तो सिल्वर फ्सूचर के दाम फ्लैट 24.71 डॉलर प्रति ओंस पर है. जबकि सिल्वर स्पॉट की कीमत 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 24.60 डॉलर प्रति ओंस पर है.
ये भी पढ़ें
एमसीएक्स पर तेजी
वहीं दूसरी ओर गोल्ड की कीमत में भी तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार गोल्ड का अप्रैल वायदा 240 रुपए की तेजी के साथ 66,354 रुपए पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोने के दाम 66,499 रुपए पर पहुंचे थे. वैसे आज गोल्ड 66198 रुपए के साथ ओपन हुआ था. दूसरी ओर चांदी की कीमत में 128 रुपए की तेजी देखने को मिल रही है और दाम 74,646 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमत 74,845 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंची थी.