गोल्ड के दाम छू रहे आसमान, आखिर कितना इंवेस्टमेंट करना होगा…- भारत संपर्क
सोने में कितना निवेश करना होगा सही?Image Credit source: File Photo
गोल्ड के दाम इस समय आसमान छू रहे हैं. एमसीएक्स पर इसका भाव 72000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास बना हुआ है. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि क्या गोल्ड में निवेश करने का ये सही वक्त है? अगर हां, तो आपको गोल्ड में कितना निवेश करना चाहिए? वहीं क्या लॉन्ग टर्म में गोल्ड एक अच्छा इंवेस्टमेंट ऑप्शन है? चलिए समझते हैं…
एमसीएक्स पर गोल्ड का भाव हाई लेवल पर 71,682 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है. वहीं सिल्वर की कीमत भी 82,909 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुकी है. ऐसे में जिन लोगों ने अगर 6 महीने पहले भी सोने में निवेश किया होगा, उन्हें अभी बहुत अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
क्या निवेश करने का ये सही समय ?
अगर आपके मन में भी ये सवाल है कि क्या ये गोल्ड में निवेश करने का सही समय है, तो एक बार हमें इस बात पर नजर डालनी चाहिए कि सोने के भाव इतनी ऊंचाई पर क्यों बने हुए हैं? इसकी बड़ी वजह चीन की सोने को लेकर अग्रेसिव बायिंग करना है. इसके अलावा इंटरनेशनल लेवल पर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का जारी रहना, इजराइल और हमास के युद्ध से पश्चिमी एशिया में तनाव का बढ़ना है.
ये भी पढ़ें
इन सब कारणों के चलते दुनिया के बड़े इंवेस्टर्स सेफ सेविंग के लिए गोल्ड में निवेश कर रहे हैं. इसलिए गोल्ड के दाम बढ़ रहे हैं, क्योंकि गोल्ड के दाम कैशफ्लो पर नहीं, बल्कि डिमांड और सप्लाई, भू-राजनैतिक स्थिति और ग्लोबल इकोनॉमी पर डिपेंड करते हैं. इस बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती का भी ऐलान किया गया है, जिसका असर जून के बाद दिखना शुरू होगा.
ऐसे में जून के बाद गोल्ड के मार्केट में करेक्शन की उम्मीद है. अगर ये करेक्शन होता है, तो सोने की कीमत कुछ नीचे आ सकती है. इसलिए आम निवेशकों या छोटे निवेशकों को अभी हाई लेवल पर सोना खरीदते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए.
सोना में कितना निवेश होता है सही?
अब बात आती है कि सोने में कितना निवेश करना सही होता है? अगर आप सोने पर रिटर्न के इतिहास को देखें तो बीते एक दशक में इसने 11 प्रतिशत तक सालाना का रिटर्न दिया है. वहीं शेयर बाजार में निवेश काफी अस्थिर और जोखिम भरा होता है, उसके मुकाबले सोना काफी सुरक्षित निवेश है. इतना ही नहीं शेयर मार्केट में निवेश छोटे या नए निवेशकों के लिए मुश्किल भरा होता है, क्योंकि उन्हें इसकी बहुत जानकारी नहीं होती है. ऐसे में लॉन्ग टर्म में सोना एक अच्छा निवेश विकल्प हो सकता है.
अब बात आती है कि सोने में कितना निवेश करना चाहिए, तो सोना आपके पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने का एक अच्छा ऑप्शन है. ये आपके जोखिम को भी कम करता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक किसी व्यक्ति के पूरे इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो का 10 से 15 प्रतिशत तक गोल्ड में निवेश करना एक अच्छी प्रैक्टिस है. ये लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न देने के साथ-साथ सुरक्षा भी देता है.
हालांकि ये सुझाव मात्र है. आप अपने निवेश की प्लानिंग करने से पहले एक बार अपने इंवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह अवश्य लें.