Gold Silver Price: Gold Silver Price: 550 रुपए सस्ती हुई…- भारत संपर्क

0
Gold Silver Price: Gold Silver Price: 550 रुपए सस्ती हुई…- भारत संपर्क
Gold Silver Price: Gold Silver Price: 550 रुपए सस्ती हुई चांदी, सोने में भी गिरावट, ये है वजह

क्या हैं सोना-चांदी के मौजूदा दाम

सोना-चांदी की कीमतों में बीते कुछ दिनों से लगातार तेजी बनी हुई है. गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के चलते भारतीय बाजार में भी सोना-चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजारों में क्या रहा सोना-चांदी का दाम. आइए जानते हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के चलते राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 50 रुपये की गिरावट के साथ 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमतों में भारी गिरावट

ये भी पढ़ें

एक तरफ जहां सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली वहीं चांदी की कीमत में जोरदार गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को चांदी की कीमत 550 रुपयए लुढ़ककर 90,950 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. बाजार के जानकार मान रहे हैं कि भले ही आज चांदी की कीमतों में गिरावट रही हो लेकिन इसका सेंटीमेंट्स काफी पॉजिटिव बना हुआ है. आने वाले समय में चांदी की कीमतें 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के पार जा सकती हैं.

क्या कहते हैं जानकार

बाजार के जानकारों का मानना है कि आज की गिरावट का मुख्य कारण ग्लोबल सेंटीमेंट्स हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जो पिछले बंद भाव से 50 रुपये की गिरावट है. अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,313 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से दो डॉलर कम है. बीते कुछ हफ्तों से सोने-चांदी की कीमतों में भारी उलटफेर देखने को मिल रहा है. एक तरफ सोने की कीमतों में कभी तेजी तो कभी नरमी दिख रही है, तो वहीं चांदी की कीमतें हर रोज नया रिकॉर्ड कायम कर रही है. हालांकि गुरुवार को इसमें 550 रुपए की गिरावट दर्ज की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म| जब रात भर दर्द से तड़पते रहे मिथुन चक्रवर्ती, पैर से निकलता रहा खून – भारत संपर्क