Gold Silver Price: स्विट्जरलैंड से आई बढ़िया खबर, टॉप पर…- भारत संपर्क
सोने की कीमतों में गिरावट Image Credit source: Unsplash
अपने ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंचने के बाद इस हफ्ते इंटरनेशनल मार्केट में हुई उथल-पुथल की वजह से सोने और चांदी की कीमतें एक बार फिर नीचे आ गई हैं. इसमें अमेरिका और स्विट्जरलैंड से आई एक बढ़िया खबर ने भी होली के रंग की तरह रौनक जोड़ दी है. आखिर कितनी घटी हैं सोना और चांदी की कीमतें…
दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 875 रुपए की गिरावट के साथ 66,575 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. जबकि चांदी की कीमत 760 रुपए टूटकर 76,990 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई हुई. गुरुवार को सोने का भाव 67,450 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 77,750 रुपए प्रति किलोग्राम था. सोने की ये कीमतें 24 कैरेट के भाव पर हैं.
इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना टूटा
बुलियन के इंटरनेशनल मार्केट कॉमेक्स पर सोने का भाव 2,167 डॉलर प्रति औंस पर आ गया जो, पिछले दिन के भाव से 35 डॉलर कम है. इसी तरह चांदी का भाव 24.45 डॉलर प्रति औंस रह गया, जो पिछले कारोबारी सेशन में 25.51 डॉलर प्रति औंस था.
ये भी पढ़ें
ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल में रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर का कहना है कि स्विस नेशनल बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की वजह से सोने की कीमत नीचे आई हैं. ये अपने ऑल-टाइम हाई लेवल से 2 प्रतिशत तक कम हो गई हैं.
बीते दिनों अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने भी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद को बरकरार रखा है. इससे भी बुलियन मार्केट पर असर हुआ है. अब जून के महीने में फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज कटौती देखने को मिल सकती है, तब तक भारत में भी शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा, जिसकी बदौलत तब सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखी जा सकती है.
सोने को हमेशा से सुरक्षित निवेश माना जाता है. जब भी मार्केट में उथल-पुथल बढ़ जाती है, तब सोने में निवेश बढ़ जाता है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड इंपोर्टर है. यहां सोने का उत्पादन ना के बराबर लेकिन खपत सबसे अधिक है.