Gold Silver Price Today: सोना चांदी में मजबूती बरकरार,…- भारत संपर्क

0
Gold Silver Price Today: सोना चांदी में मजबूती बरकरार,…- भारत संपर्क
Gold Silver Price Today: सोना-चांदी में मजबूती बरकरार, दिल्ली या लखनऊ जानें कहां-कितना है दाम

सोने-चांदी के भाव में मजबूती Image Credit source: Pixabay

दुनिया में जारी उथल-पुथल के इस दौर में सोना-चांदी की कीमतें मजबूत बनी हुई हैं. शुक्रवार को भी इनके दामों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है, जो मई महीने की शुरुआत से ही जारी है. बुधवार को अमेरिका के फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद से ही सोने के दाम बढ़ रहे हैं, जो अब तक करीब 700 रुपए प्रति 10 ग्राम से ज्यादा बढ़ चुके हैं. वहीं चांदी के भाव भी 500 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक मजबूत हुए हैं.

भारत में सोने के दाम बढ़ने की एक और वजह इस महीने अक्षय तृतीया का त्यौहार होना है, जो 10 मई को होने वाला है. इस दिन सोने की खरीद को शुभ माना जाता है, जिसकी वजह से मार्केट में डिमांड बढ़ती है.

MCX पर सोना-चांदी का दाम

अगर पूरे देश में सोने-चांदी के भाव का एवरेज जानना हो, तो एमसीएक्स के गोल्ड और सिल्वर रेट से बेहतर विकल्प नहीं होता. कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स के मुताबिक 3 मई 10 ग्राम सोने का भाव 70,678 रुपए तक पहुंचा है. वहीं चांदी 81,303 रुपए प्रति किलोग्राम के दाम पर पहुंच गई है. हालांकि शाम तक इनके दाम में बदलाव आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें

किस शहर में कितना है दाम?

अब हम अगर देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के दाम देखें तो 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम अलग-अलग हैं. इसे आप एक टेबल में देख सकते हैं.

शहर सोना 22 कैरेट (10 ग्राम) सोना 24 कैरेट (10 ग्राम) चांदी ( प्रति किलोग्राम)
दिल्ली 66,410 72,430 83,600
मुंबई 66,260 72,280 83,600
चेन्नई 67,160 73,260 87,100
कोलकाता 66,260 72,280 83,600
लखनऊ 66,410 72,430 83,600
जयपुर 66,410 72,430 83,600
अहमदाबाद 66,310 72,330 83,600

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क