Gold Silver Price Today: 700 रुपए महंगा होकर सोना पहुंचा 74…- भारत संपर्क

0
Gold Silver Price Today: 700 रुपए महंगा होकर सोना पहुंचा 74…- भारत संपर्क
Gold-Silver Price Today: 700 रुपए महंगा होकर सोना पहुंचा 74 हजार के पार, चांदी भी रिकॉर्ड हाई पर

700 रुपए महंगा होकर सोना पहुंचा 74 हजार के पार, चांदी भी रिकॉर्ड हाई पर

अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. इंटरनेशनल मार्केट में तेजी के बीच घरेलू बाजार में सोने रेट शुक्रवार को एक बार फिर बढ़ गए हैं. घरेलू बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सोने के दामों में 700 रुपए का इजाफा हुआ है. दिल्ली में 10 ग्राम सोने का रेट 74,180 रुपए पर कारोबार कर रहा है. सोने के भाव बढ़ने से ये एक बार फिर 75,000 रुपये पर पहुंचने के लिए तैयार है. वहीं, चांदी भी अपने पीक लेवल पर कारोबार कर रही है. चांदी 89,200 रुपये पर ट्रेड कर रही है.

दिल्ली-मुंबई में सोने का हाल

17 मई 2024 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 68,010 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 74,180 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 67,860 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 74,030 रुपये प्रति 10 ग्राम है. अहमदाबाद में भी 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 67,910 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है. 24 कैरेट सोने की कीमत 74,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.

MCX पर सोने का हाल

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 73 रुपये की गिरावट के साथ 72,907 रुपये के भाव पर खुला. खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 28 रुपये की तेजी के साथ 73008 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. इस समय इसने 73008 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 72,833 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया. सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 73,958 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था.

चांदी का क्या है हाल

चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी आज सुस्त रही. MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट आज 68 रुपये की गिरावट के साथ 87,110 रुपये पर खुला. खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 68 रुपये की तेजी के साथ 87368 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. इस समय इसने 87434 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 86,900 रुपये के भाव पर दिन निचला स्तर छू लिया. गुरुवार को चांदी के वायदा भाव ने 87, 494 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था.

बड़े शहरों में क्या है सोने का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

थवाईत महिला समिति ने किया शानदार गरबा का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिता का सभी ने लिया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Indore Airport bomb threat: ‘हम दुनिया के देशों से अकेले लड़ रहे, आप अपनी त… – भारत संपर्क| *नवरात्र के पावन पर्व पर चित्रांश समाज के तत्वाधान में सारूडीह स्थित श्री…- भारत संपर्क| Gauri Khan: इस गाने में शाहरुख का कॉस्ट्यूम डिजाइन किया, फिर करण जौहर की वजह से… – भारत संपर्क| NFC Smartphone Case क्या होता है? आम मोबाइल कवर से इन मायनों में अलग – भारत संपर्क