Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क


गुड बैड अगली ट्रेलर आउट
साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की आने वाली फिल्म गुड बैड अग्ली का ट्रेलर 4 अप्रैल 2025 को रिलीज किया गया था. फिल्म गुड बैड अग्ली एक तमिल फिल्म है और इसी भाषा में इसे रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के ट्रेलर में अजीत कुमार की परफॉर्मेंस से फैंस इंप्रेस हो रहे और इसकी रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म गुड बैड अग्ली के डायरेक्टर ने इंस्टाग्राम पर 4 अप्रैल की सुबह एक पोस्ट शेयर किया था. इसके जरिए उन्होंने फिल्म के ट्रेलर की जानकारी दी थी और लिखा था कि आज ट्रेलर आ रहा है अजीत कुमार सर. इसके साथ ही फिल्म से जुड़े लोगों को टैग भी किया था.
ये भी पढ़ें
‘गुड बैड अगली’ का ट्रैलर कैसा है?
मैथ्री मूवी मेकर्स निर्माता की तमिल इंडस्ट्री में ‘गुड बैड अग्ली’ पहली फिल्म है. इसमें अजीत कुमार का नाम एके है जिसका किरदार फनी भी है और गंभीर भी है. इसमें जितनी देर उन्हें दिखाया गया वो झलक कमाल की थी और फैंस उनके इस अंदाज को काफी पसंद भी कर रहे हैं. फिल्म में अजीत कुमार के अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, एस जे सूर्या, श्रीलीला, जैकी श्रॉफ, सुनील जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
देखें फिल्म का दमदार ट्रेलर-
नवीन यरनेनी के प्रोडक्शन में बनी फिल्म गुड बैड अग्ली के राइटर-डायरेक्टर अधिक रविचंद्रन हैं. फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने तैयार किया है. फिल्म का ट्रेलर मैथ्री मूवी मेकर्स नाम के यूट्यूब चैनल पर 4 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया था और खबर लिखे जाने तक इस गाने को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
‘गुड बैड अग्ली’ के ट्रेलर की शुरुआत अर्जुन दास से होती है जो स्टाइलिश लुक में विदेशी लड़कियों के साथ डांस करता है. इसके बाद त्रिशा को दिखाया जाता है और बाकी किरदारों को एक-एक करके दिखाते हैं. इसके बाद अजीत कुमार की एंट्री होती है जिसमें आपको उनका अंदाज मजाकिया और गंभीर दोनों तरह से देखने को मिलेगा. अजीत इसमें गुड और बैड बॉय का किरदार निभा रहे हैं और फिल्म कैसी होगी इसके बारे में 10 अप्रैल 2025 को पता चलेगा. यानी कुछ दिनों बाद आप ये फिल्म सिनेमाघरों में देख पाएंगे.
दो साल पहले हुई थी फिल्म अनाउंस
फिल्म गुड बैड अगली की अनाउंसमेंट वर्किंक टाइटल AK63 के तौर पर साल 2023 में हुई थी. इसके बाद 2024 में इस फिल्म का ऑफिशियल टाइटल अनाउंस किया गया था जो ‘गुड बैड अग्ली’ के तौर पर था. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद और स्पेन में हुई है. ये फिल्म फिलहाल तमिल भाषा में ही रिलीज की जाएगी.