खत्म हुए पेटीएम के अच्छे दिन, 9 दिन में 24,000 करोड़ हुए साफ…- भारत संपर्क

0
खत्म हुए पेटीएम के अच्छे दिन, 9 दिन में 24,000 करोड़ हुए साफ…- भारत संपर्क
खत्म हुए पेटीएम के अच्छे दिन, 9 दिन में 24,000 करोड़ हुए साफ

Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा

एक दिन पहले आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के तेवर को देखकर मंगलवार को पेटीएम का शेयर बाजार में काफी सहमा हुआ दिखाई दिया और 10 फीसदी के लोअर सर्किट पर कारोबार किया. जिसकी वजह से पेटीएम का शेयर रिकॉर्ड लो पर पहुंच गया. खास बात तो ये है कि जब से आरबीआई की ओर से आदेश आया है, तब से कंपनी के शेयरों में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. साथ ही इस दौरान कंपनी की वैल्यूएशन 24,000 करोड़ रुपए से ज्यादा साफ हो चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में पेटीएम के आंकड़ें किस तरह के दिखाई दे रहे हैं.

रिकॉर्ड लो पर कंपनी के शेयर

पेटीएम ब्रांड की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में मंगलवार को 10 फीसदी की आई और रिकॉर्ड लोअर लेवल पर पहुंच गया. पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ रिजर्व बैंक की कार्रवाई की किसी भी समीक्षा से इनकार करने के बाद पहली बार वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर दोनों प्रमुख शेयर बाजारों में 400 रुपए की सीमा से नीचे गिर गए. एनएसई और बीएसई पर शेयर क्रमशः 10 फीसदी गिरकर निचले सर्किट 380 रुपए और 380.35 रुपए पर बंद हुआ. यह पिछले 52 सप्ताह का निम्न स्तर है. दिन में एनएसई पर कंपनी के 1.14 करोड़ शेयर और बीएसई पर 15.92 लाख शेयर का कारोबार हुआ.

9 कारोबारी दिनों में 50 फीसदी से ज्यादा टूटे

अगर बात बीते कारोबारी दिनों यानी आरबीआई के आदेश के बाद से बात करें तो पेटीएम की पेरेंट कंपनी के शेयर में 50 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 31 जनवरी के दिन जब बाजार बंद हुआ था तो कंपनी का शेयर 761 रुपए पर था. अब इसकी कीमत 380.35 रुपए पर आ चुकी है. इसका मतलब है कि 9 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयर 380.65 रुपए कम हो चुका है. अगर किसी निवेशक के पास 1000 शेयर होंगे तो उसकी वैल्यूएशन में 3,80,650 रुपए कम हो चुकी होगी.

ये भी पढ़ें

आधी हो गई कंपनी की हैसियत

जी हां, इस बाजार की भाषा बाजार हैसियत मार्केट कैप या वैल्यूएशन कहते हैं. 31 जनवरी को कंपनी का मार्केट कैप 48,334.71 करोड़ रुपए के आसपास था. उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली है. मौजूदा समय में कंपनी का बाजार हैसियत 50 फीसदी से ज्यादा कम हो गई है. सेंसेक्स बंद होने के बाद कंपनी का मार्केट कैप 24,157.83 करोड़ रुपए था. इसका मतलब है कि कंपनी की वैल्यूएशन में 9 कारोबारी दिनों में 24,176.88 करोड़ रुपए कम हो गई है. यह कंपनी का नुकसान भी कहलाता है.

जब आरबीआई गवर्नर ने दिखाए थे तेवर

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने सोमवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) के खिलाफ की गई कार्रवाई की किसी भी समीक्षा से इनकार किया था. उन्होंने कहा था कि यह निर्णय पीपीबीएल के कामकाज के व्यापक मूल्यांकन और ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम की इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उत्पाद, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का 31 जनवरी को निर्देश दिया था. वन97 कम्युनिकेशंस के पास पीपीबीएल में 49 फीसदी (प्रत्यक्ष और इसकी अनुषंगी कंपनी के माध्यम से) हिस्सेदारी है. कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा की बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिता ने उकसाया तो बेटे ने लिया बदला, पत्रकार को गोलियों से भूना… पुलिस ने… – भारत संपर्क| अवैध कबाड़ परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 7 टन अवैध कबाड़ के साथ आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| अमिताभ बच्चन के घरवालों को कैसी लगी थी ‘कल्कि 2898 एडी’? खुद किया खुलासा – भारत संपर्क| अकेले ट्रेवल करने में लगता है डर? इन टिप्स को करें फॉलो नहीं होगा स्ट्रेस| *स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों ने…- भारत संपर्क