सुशासन तिहार की चमक, क्रेडा ने लौटाई गांवों की रौनक – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
सुशासन तिहार की चमक, क्रेडा ने लौटाई गांवों की रौनक – भारत संपर्क न्यूज़ …

सोलर हाईमास्ट और पंप की मरम्मत ने बदली गांवों की तस्वीर
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पारदर्शी और प्रभावी शासन की मिसाल

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में लोगो की मांग, शिकायत और समस्या संबंधी आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। शासकीय कामकाज में पारदर्शिता लाने और योजनाओं तथा कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रदेश सहित धमतरी जिले में भी सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों की अधिकांश आवेदनों पर तत्परता से कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न विभागों सहित क्रेडा को मिले हाई मास्ट लाईट सुधार के संबंध में दो आवेदन, सोलर पम्प में सुधार करने संबंधी दो आवेदन सहित ड्यूल पम्प के खराब गेट वॉल्व बदलने जैसे आवेदनों का निराकरण किया गया।सुशासन तिहार में धमतरी विकासखण्ड के ग्राम डांगीमाचा के श्री कमलेश्वर उईके ने गांव में लगे जल जीवन मिशन के तहत सोलर ड्यूल पम्प के खराब गेट वॉल्व को बदलने संबंधी आवेदन दिया था। इस पर विभागीय मैदानी अमले द्वारा सोलर ड्यूल पम्प का निरीक्षण कर तत्काल संयंत्र सुधार किया गया और अब सोलर ड्यूल पम्प क्रियाशील हो गया। इससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। वहीं ग्राम किशनपुरी के श्री पांचूराम ने भी गांव में लगे सोलर हाईमास्ट लाईन को सुधारने के लिए आवेदन किया। क्रेडा विभाग के मैदानी कर्मचारियों ने संयंत्र में खराब बैटरियों और लाईट के स्थान पर नये सामग्री बदलकर पूरी तरह क्रियाशील कर दिया है, जिससे ग्रामीणों को सोलर हाईमास्ट के माध्यम से रात के समय में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो रही है।इसके साथ ही कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पचपेड़ी के लोमश कुमार साहू, चर्रा के तिलक राम ध्रुव, अैर गिरौद के गजेन्द्र कुमार साहू ने भी सोलर पंप और सोलर हाईमास्ट लाईट की मरम्मत के संबंध में सुशासन तिहार में आवेदन दिया। क्रेडा विभाग द्वारा सभी आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही की गई। हितग्राहियों ने खुश होकर मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया और कहा कि सुशासन तिहार में उनके आवेदनों का तत्काल निराकरण कर दिया गया है। वे कहते हैं कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि आवेदनों का इतना जल्द निराकरण हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मानसून में केरल के इस हिडन प्लेस में ले बीच का मजा, जेब पर भी नहीं पड़ेगा असर| MPBSE 10th Result 2025 Live Updates: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 आज होगा घोषित,…| *क्रेडा प्रभारी पर लगा रिश्वत लेने का आरोप, हुआ ट्रांसफर, जांच समिति…- भारत संपर्क| MET Gala 2025: पांचवीं बार मेट गाला के रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा ने बिखेरा… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार की चमक, क्रेडा ने लौटाई गांवों की रौनक – भारत संपर्क न्यूज़ …