10वीं 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, अब साल में 2 बार दे सकेंगे परीक्षा,…

0
10वीं 12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, अब साल में 2 बार दे सकेंगे परीक्षा,…
10वीं-12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, अब साल में 2 बार दे सकेंगे परीक्षा, शिक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान.

अगर आप 10वीं या 12वीं (Board Exam) में पढ़ते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया किया है. जिसके मुताबिक अगले साल यानी 2025 से 10वीं और 12वीं की परीक्षा साल में दो बार होगी. शिक्षा मंत्रालय से अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा को साल में दो बार कराने के लिए मंजूरी दे दी है.

इस नए फैसले के अनुसार अब पहली परीक्षा अप्रैल और दूसरी परीक्षा फरवरी के महीने में आयोजित की जाएगी. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बोर्ड के एग्जाम साल में दो बार यानी कि JEE की तर्ज पर कराने को लेकर सहमति बनी है. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि इस नियम को बेहतर तरीके से अमल में लाया जाए, इसलिए CBSE और अन्य बोर्डों के साथ सरकार इसको लेकर चर्चा कर रही है.

साल में दो बार परीक्षा कराने से बच्चों को मिलेगी राहत

10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा साल में दो बार कराने से बच्चों को काफी राहत मिलेगी. उनके अंदर परीक्षा को लेकर जो तनाव होता है वो खत्म होगा. इसके साथ ही उनका साल भी खराब होने से बचेगा. दरअसल अगर एक बार परीक्षा खराब हो जाती है तो बच्चे का साल भी खराब हो जाता है. ऐसे में उसे दोबारा से उसी क्लास में पढ़ना होता है. लेकिन सरकार के इस नए फैसले से अब छात्रों के पास साल में दो बार परीक्षा देने का ऑप्शन होगा. जिसके मुताबिक अगर किसी बच्चे की अप्रैल में परीक्षा खराब हो जाती है तो उसे दोबारा से परीक्षा के लिए साल भर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उसके पास फरवरी में परीक्षा देने का ऑप्शन होगा.

ये भी पढ़ें

बच्चों के तनाव को दूर करना मकसद

नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत केंद्र सरकार ने पिछले साल एजुकेशन सिस्टम में कई तरह के बदलाव करने का ऐलान किया था. साल 2024 के एकेडमिक सेशन के लिए इसमें किताबों के साथ ही नए सिलेबस वर्क फ्रेम भी शामिल है. नए सिलेबस में साल में 2 बार बोर्ड परीक्षा कराना भी शामिल है. इसके तहत जिस परीक्षा में बच्चा अच्छे नंबर लाएगा, उन्हीं नंबरों के आधार पर वह आगे की पढ़ाई कर सकेगा. दरअसल साल में दो बार परीक्षा कराने के फैसले के पीछे सरकार की कोशिश कम उम्र में बच्चों में आने वाले तनाव को दूर करना है साथ ही शिक्षा व्यवस्था को और भी आसान बनाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिणीति चोपड़ा से अली फजल तक, इन सितारों ने दी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को… – भारत संपर्क| 10वीं पास के लिए इंडियन नेवी में निकली अग्निवीर की भर्ती, एमआर म्यूजिशियन के लिए…| ये 1 टेस्टी जूस बनाएगा बालों को लंबा घना, सेहत को भी मिलेगा फायदा | tasty and…| Raigarh News: पीएम जनमन योजना से दो बिरहोर परिवारों का पक्का घर…- भारत संपर्क| गौ कृपा महोत्सव के मद्दे नजर बिलासपुर गौ सेवा धाम द्वारा…- भारत संपर्क